वार्ड 243 से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हज्जन सबीला बेगम ने डोर टू डोर किया प्रचार

 





शउत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद वार्ड 243 के बाबू नगर में कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सबीला बेग़म ने डोर टू डोर प्रचार किया। जहां वार्ड की महिलाओं ने घरो से निकल कर उन्हें दुआऐ और सभी ने कांग्रेस को वोट करने का किया।

हज्जन सबीला बेगम प्रत्याशी मुस्तफ़ाबाद वार्ड 243 के पति हाजी मो. ख़ुशनूद सदस्य कार्यकारिणी समिति दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 के बाबू नगर में पद-यात्रा के दौरान हाजी मो. खुशनूद को लोगो का भारी संख्या में मिला सहयोग

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया