पीलीभीत ओवरलोडिंग गाड़ियों के विरुद्ध चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

देर रात्रि जिलाधिकारी के निर्देशन में ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए देर रात्रि में नगर मजिस्ट्रेट  डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया पीलीभीत सितारगंज मार्ग पर उत्तराखंड से आने वाले भारी वाहनों में ओवरलोडिंग की निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं




  जिनके विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई हेतु  नगर मजिस्ट्रेट, एआरटीओ, खनन अधिकारी, सीओ सिटी, यात्रीकर अधिकारी एवं थाना जहानाबाद व अमरिया की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 15 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिनसे रुपए 15.20 लाख समन शुल्क प्राप्त हुआ l अधिकांश ओवरलोड वाहनों में खनन संबंधित आई.एस.टी.पी. प्रपत्र नहीं था, ऐसे 15 वाहनों का खनिज अधिकारी द्वारा भी चालान किया गया l अचानक की गई चेकिंग कार्यवाही से वाहन चालको एवं मालिकों में खलबली मच गई कई चालक अपने बहन  ढाबों पर छोड़कर भाग गए l एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि  ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा