जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज निर्माण के सम्बन्ध में मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली गई।




निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों को देखा गया और ईंट, सीमेन्ट, मोरिंग व सरिया की गुणवत्ता देखी गई और गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ उन्होंने निर्माणाधीन कॉलेज में चल रहे कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित संस्था को कडे़ निदेश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त कार्य करायें जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेडिकल कॉलेज में विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं व समस्त कार्य 30 जून तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

इस दौरान अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल