सड़क हादसे में असद पुत्र सदाकत के घरवालों को सांत्वना देने पहुंचे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे*

मेरठ:- असद पुत्र सदाकत ग्राम शौलाना थाना भोजपुर मे   हुए सडक हादसे मे असद के घरवालों को सांत्वना देने पहुंचे अपनी टीम के साथ बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे।





गत 6 अक्टूबर 2022 को मोहम्मद असद उम्र करीब 20 वर्ष अपने दोस्तों के साथ i 20 यूपी 15 सी यू 8741 में चुड़ियाला डीलना के बीच हादसे में मृत्यु हो गई और साथी बच गये।

 ग्राम सोलाना में आर डी गादरे ने चौधरी सदाकत को सांत्वना देते हुए कहा कि इंसान की रूह वापस चली जाती है केवल शरीर ही सुपुर्द ए खाक किया जाता है तो आप घबराएं नहीं और जो भी सरकार से सहायता हो सकती है उसके लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ता आपके साथ हमेशा खड़े हैं। कहीं भी कोई जरूरत पड़े बहुजन मुक्ति पार्टी के साथी आपके दुख मे हम सभी शरीक हैं। बहूजन मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी कारी मोहम्मद इरफान कारी मोहम्मद फिरोज महेश कुमार रविंद्र कुमार पंकज कुमार महमूद रिफाकत शौकीन कलीम इमरान असुर मौलाना साजिद सतवीर सिंह सेंसर पाल जुल्फिकार चौधरी मोहम्मद फारुख मुखिया इसरार मोहम्मद इमरान रितेश राजेंद्र कुमार बाल्मीकि पूर्व पार्षद एहतेशाम आदि पहुंचे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!