*सैफी सम्मान समारोह मे मास्टर अलिशेर को सैफी समाज के डायमंड अवार्ड से सम्मानित*

दिल्ली:- संगम विहार वजीराबाद दिल्ली में हाजी शहाबुद्दीन सैफी के यहां भारतीय सैफी डे कमेटी के कार्यालय पर सैफी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।प्रोग्राम की सदारत हाजी इकबाल सैफी शाहपुर ने की और संचालन मा अलिशेर सैफी ने किया।







सुल्तानपुरी विधायक पूर्वसमाज कल्याण मंत्री विशिष्ट अतिथि ने इस मौके पर कहा कि मुस्लिमो अल्पसंख्यकों पिछड़ों अति पिछड़ों के हक अधिकार के लिए मंत्री पद को ही नहीं आप पार्टी को भी इस्तीफा देकर बहुजन मुक्ति पार्टी में शामिल हुआ हूँ। मुस्लिम समाज अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित अनुसूचित जनजाति के लोगों को दिल्ली में मिलकर ही नहीं पूरे भारत में यात्रा निकालकर लोगों में जनजागृति लाने का काम करना चाहिए जिससे कि देश और लोकतंत्र संविधान की रक्षा की जा सके संविधान बचता है तो सभी के हक अधिकार बच जाते हैं हिंदू बनने पर कोई भी समाज मनुस्मृति मनु वादियों से बच नहीं पाएगा। मैंने सभी पार्टियों का आकलन करा लेकिन बहुजन बहुजन मुक्ति पार्टी ही बहूजनों की आजादी का एकमात्र विकल्प है जो पूरे भारत देश में आंदोलन कर क्रांति लाने का काम कर रही है इसीलिए मै बहुजन मुक्ति पार्टी में शामिल हो गया हूं और आप भी मेरा साथ और सहयोग देंगे ऐसी आशा और उम्मीद करता हूं।

 प्रोग्राम में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से तकरीबन 300 हज़रात ने सम्मान समारोह में शिरकत की।  जनाब हाजी मुस्तफा सैफी, एडवोकेट बाबर मुख्तार सैफी, फहीमुद्दीन सैफी, हाजी चांद सैफी, हाजी के के नफ़ीस सैफी, एडवोकेट सरवर आलम सैफी, मजीदिया ग्रुप के डायरेक्टर सदर रियाज, इलियास प्रधान, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे, प्रोग्राम के मुख्य रूप से अतिथि रहे। हाजी खुशनूद सैफी वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस, व गेस्ट रहे हाजी मोहम्मद अख्तर सैफी रिटायर्ड डीएसपी उत्तर प्रदेश पुलिस, नेता ताहिर अली सैफी कस्बा स्याना, डॉ मोहम्मद इलियास, सेठ मेहरुद्दीन सैफी।

*बुजुर्गों को पेश की गई खिराजे अकीदत। सैफी दर्पण और परिवर्तन (लेखक मास्टर अली शेर सैफी) का विमोचन। 2022 हज सफर से लौटे हाजी हज़रात का हुआ शानदार इस्तकबाल। उत्तर प्रदेश के विधायक प्रत्यासी बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे एवं दौड़ में शामिल हज़रात का सम्मान। उत्तर प्रदेश में मई 2021 के विजेता प्रधानों को शॉल-शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। होनहार बच्चे हुए सम्मानित, की गई हौसला अफजाई। सैफ़ी डे कमेटी ने किया।*

कार्यक्रम मे कलामे पाक की तिलावत छोटी सी बच्ची इनाया सैफी बख्तावरपुर ने की, खिराजे अकीदत के लिए नामों की फेहरिस्त पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफी ने पड़ी तो दुआ कराने में मुफ्ती इफ्तेखार साहब का सहयोग रहा, प्रोग्राम में  2022 हज सफर से लौटे हाजी हज़रात का शानदार इस्तकबाल भी अमल में आया, इस मौके पर नात शरीफ मौलाना मुर्तजा ने पड़ी जिसे सुनकर लोगों को बड़ा अच्छा लगा। हाजियों में उत्तम नगर से बड़ी तादाद में हाजी हजरत प्रोग्राम में पहुंचे,  मोहम्मद इरशाद सैफी, हाजी रजनीश सैफी, मोहम्मद चांद सैफी, हाजी रहीसुद्दीन सैफी, हाजी यूसुफ सैफी मौजूद रहे। इस मौके पर होनहार बच्चों की हौसला अफजाई की गई जिनमें मोहम्मद आसिफ सैफी एमबीबीएस शाहपुर मुजफ्फरनगर, कायनात सैफी एमबीबीएस दिल्ली, नेशनल खिलाडी रिजवाना सैफी पर्वतारोही पिलखुआ, अमरीन सैफी डॉटर ऑफ हाजी उमर फारूख सैफी जाकिर नगर दिल्ली, नसरीन सैफी डॉटर ऑफ इलियास प्रधान दिल्ली, प्रोग्राम में सैफी दर्पण और परिवर्तन (लेखक मास्टर अली शेर सैफी) का भी रस्मे इजरा अमल में आया। 2022 उत्तर प्रदेश के विधायक प्रत्याशी व टिकिट की दौड़ में शामिल हज़रात का भी मान सम्मान किया गया तो खासतौर पर उत्तर प्रदेश में मई 2021 के विजेता प्रधानों को शॉल-शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दैनिक निष्पक्ष पोस्ट व सैफी पोस्ट के संपादक मो. मुस्लिम सैफी को शॉल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अलग अलग क्षेत्रो से आये अनवार अहमद सैफी डासना, डॉ नवाब सैफी अतरारा,यासीन सैफी बघा मुरादाबाद, एडवोकेट बाबर मुख्तार सैफी मुरादाबाद, अनवार सैफी हापुड़, लोनी से मार्टिन फैसल सैफी, मोहम्मद अख्तर सैफी मुरादाबाद, हाजी इनाम सैफी कस्बा शाहपुर, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे मेरठ, के अलावा मजीदिया स्कूल घोंडा के डायरेक्टर सदर रियाज का भी इस्तकबाल अमल में आया। सैफी समाज की ओर से एडवोकेट सरवर आलम सैफी ने सैफी दर्पण व परिवर्तन किताब लिखने पर शील्ड व शॉल से मास्टर अली शेर सैफी को सैफी डायमण्ड़ अवार्ड से सम्मानित किया। मास्टर अलीशेर सैफी,  शाहनवाज कुन्गफू चैंम्पीयन, एडवोकेट सरवर आलम सैफी, हाजी शहाबुद्दीन सैफी व भारतीय सैफी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वेनर कल्लू प्रधान सैफी आदि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना