ब्रह्मा देव स्थल के पास गौ हत्या हंगामा नदेली रोड पर दूसरी बार हुई घटना ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश

 Report By : Anita Devi


बहेड़ी के नदेली रोड पर 3 दिन में दूसरी बार गोवंशिये अबशेष मिलने से हिंदूवादी संगठन ब ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया लोगों ने हल्का प्रभारी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है मा० सांसद श्री वरुण गाँधी जी के निजी सचिव श्री गौरव त्यागी जी ने उक्त मामले पर गहनता से जांच कराने की मांग की।


इस बार ब्रह्मा देव स्थल के पास गौ हत्या कर गौ तस्करों ने पुलिस को चुनौती दी तहसील के गांव सकरश मे नदेली  रोड स्थित एसआर स्कूल के पास ब्रह्मा देव स्थल से कुछ दूरी पर सुबह-सुबह सैर पर निकले लोगों की निगाह खेत में पड़े  गोवंशीये अबशेषओ पर पड़ी इसी के बाद गौ हत्या की चर्चा आग की तरह इलाके में फैल गई लोग आक्रोशित होकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे विहिप के सीताराम दुबे बा भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुंवर सेन मौर्य भी मौके पर पहुंच गए  घटना की सूचना हल्का प्रभारी को फोन पर दी गई


पुलिस ने लोगों को शांत कर मामले मैं कार्रवाई का आश्वासन दिया अवशेषों को जमीन में निस्तारित करा दिया गया ग्रामीणों का आरोप था कि 3 दिन पहले भी गांव के खेत में गोवंशिये अवशेष मिले थे अलका प्रभारी ने  गोवंशीये अबशेष की बात से इनकार कर दिया था आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से गौ तस्कर  बेखौफ है बेसहारा गोवंशीये है गौ तस्करों के निशाने पर क्षेत्र में इन दिनों वे सहारा गोवंशीये पशु लगातार  खाने की तलाश में भटक रहे हैं गौ तस्करों की इन पर लगातार निगाह बनी हुई है बीते महीनों में कई बेसहारा पशुओं के कटान घटनाऐ सामने  आ चुकी है लेकिन बहेड़ी पुलिस मामले में लगातार लापरवाही बनी हुई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह