जनाजे की नमाज के दौरान दिए गए बयान से नाराज पीलीभीत के मौलाना जरताब रजा के खिलाफ हुआ मुस्लिम समाज

पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

थाना कोतवाली पीलीभीत में रजा हाल भूरे खा में दिनांक 30 अगस्त 22 को जनाज़ा की नमाज़ के वक़्त जरताब रजा ने अपनी तकरीर में मुसलमानों को उकसाने व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए उत्तेजित भाषण दिए जिस पर लोगों ने मौलाना जरताब  व उनके पुत्र मुशाहिद रजा पर यह आरोप लगाए कि इन दोनों ने 1 सितंबर 22 को सुबह करीब 7:00 बजे ग्राम चंदौई की एक मस्जिद में फातहा के वक्त फिर वही बयान दिए जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने इस तरह के बयानबाजी करने को मना किया।





जिससे नाराज होकर जरताब रजा ने जामा मस्जिद सेक्रेटरी सिराज बहादुर व अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया जब यह बात लोगों को पता चली तो मुस्लिम समाज से लगभग 40 से 50 महिलाएं व शहर के सम्मानित करीब 50 पुरुष लोग आज दिनांक 5 सितंबर 22 को पीलीभीत एसपी दिनेश कुमार पी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे लेकिन यहां मुलाकात नहीं हो पाई जिसके बाद सारे लोग एसपी के दफ्तर पहुंचे जहां पहुंचकर सारे लोगों ने घटना से अवगत कराया व महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जरताब रजा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हशमत नगर के मदरसे के सामने हर शुक्रवार को एक महिला आत्मदाह करेगी 

जिस पर एसपी दिनेश कुमार पी ने कहां की दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी और उस पर निष्पक्ष जांच की जाएगी इस घटना के बाद शहर मुफ्ती मासूम रजा खां के पुत्र मेहराम रजा हशमति आज आवाम के बीच में आए और उन्होंने इस बात का खंडन किया कि पीलीभीत शहर के मुफ्ती मेरे वालिद मासूम रजा खा हैं उनके अलावा इस शहर में कोई और मुफ्ती या काजी नहीं है अगर कोई इस तरह के पद का दुरुपयोग करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए 

उपस्थित महिलाएं राहत बी, आसमा खान, नुसरत बी, समरा खान, शिबा खान, तैयबा, शबाना, आदि

 पुरुष नाहिद नबी खान, सरताज खान, शारिक खान, सलीम खान, दिलावर खान, समीर खान, रहीसुद्दीन खान, दानिश खान, फैज मलिक, आमिर अहमद, मोहम्मद इकरार, मोहम्मद इकराम खान, कामरान, शोएब खान, उम्र उद्दीन खान, आरिफ खान, नजाकत अली पूर्व वार्ड मेंबर, आसिफ अली कादरी, शाकिर कादरी एडवोकेट, मोहम्मद आरिफ आदि

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया