थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को माल सहित गिरफ्तार किया गया!

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

जनपद पीलीभीत में अपराध, अपराधियों एवं जनपद में लूट, चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एसपी पीलीभीत द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी निरीक्षकों को शत प्रतिशत अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पूरनपुर जनपद पीलीभीत के पर्यवेक्षण मे आज दिंनाक 01 सितंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 686/2022 धारा 392 भादवि0 व मु0अ0सं0 635/2022 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 688/2022 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित चोर व लूटेरों को बैंक आफ बड़ौदा के सामने से गिरफ्तार किया गया,


उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया सभी पुलिस फोर्स द्वारा अपने आपको बचाते हुये समस्त अभियुक्तगणों को घेर घोटकर एक बारगी दबिश देकर मौके पर ही आवश्यक बल प्रयोग करते हुये अभि0 गण 1 - रिशाल जोशी पुत्र राम रक्षपाल जोशी निवासी मो0 बमनपुरी वार्ड नं0 4 कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत से 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर, दाहिनी जैब से 3400 रूपये नगद,  व 2- अभि0 अजीम उर्फ जमूरा पुत्र महमूद खां नि0 मो0 लाइन पार साहूकारा वार्ड नं0 12 कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दाहिनी जेब से 2650 रूपये नगद व 3- अभि0 अकरम अली पुत्र शखावत अली नि०मो० साहूकारा वार्ड नं0 13 कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के दाहिनी जेब से 3250 रूपये नगद वरामद हुए बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पूरनपुर पर मु0अ0सं0 697/2022 धारा 307/34 भादवि नाम 01. रिशाल आदि 03 नफर अभियुक्तगण व मु0अ0सं0 698 / 2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम 01. रिशाल जोशी पुत्र रामरक्षपाल जोशी नि० मोहल्ला बमनपुरी वार्ड नं0 04 थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत व मु0अ0सं0 699/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 01. अजीम उर्फ जमूरा पुत्र महमूद खां नि० मो० लाईनपार साहूकारा वार्ड नं0 12 थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


बरामदगी

(1)- 02 काले रंग के बैग, 9300 रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 686 / 22 धारा 392, 411 IPC 

(2)- एक इनवर्टर, बैटरा 03 अदद, गैस सिलेण्डर व एक बैग में अन्य सामान सम्बन्धित मु0अ0सं0 635/22 धारा 457, 380,411 IPC

(3) - लोहे के बांट, लोहे के अन्य कबाड़ के सामान सम्बन्धित मु0अ0सं0 688/22 धारा 379,411 IPC 

(4) 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद - जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 698/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट 

(5)- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 699/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

1- उ0नि0 श्री ज्ञानेश्वर सिंह,

2- उ0नि0 श्री रामकुमार,

3- उ0नि0 श्री सन्तवीर सिंह,

4- हे0का0 खालिद खां

6-का0 उपेन्द्र कुमार,

7-का0 रजत वालियान

8-का0 रजत चौहान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना