बहेड़ी नगर मे निकाली गई ऐतिहासिक राम बारात

 



Report By : Ania Devi
बहेड़ी नगर मे निकाली गई ऐतिहासिक राम बारात जगह जगह हुआ बारात का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत नगर में निकाली गई है ऐतिहासिक  राम बारात जगह-जगह हुआ बारात का पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत बहेड़ी की ऐतिहासिक राम बारात मंगलवार दोपहर बाद प्रभु श्री राम  समेत चारों भाइयों के स्वरूपों की आर्थिक उपरांत प्रारंभ हुई भगवान राम भाइयों तथा स्वरूप विश्वामित्र सहित रथ पर सवार होकर मनमोहन झांकियों तथा जैसे ही माता सीता को बिहाने निकले बहेड़ी नगर जय श्री राम के नाम से आकाश गूंज उठा हजारों की संख्या में शिवदारो विश अनोखे पलकें साक्षी बने यहां बता दें कि क्रोना काल के 2 साल बाद मंगलवार को वह शुभ घड़ी आई जब मर्यादा पुरुषोत्तम बारात लेकर  माता जानकी को बिहाने  निकले मानो पूरा व्रत बाराती बन गया था बही राम बारातो का ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने के लिए चऊओर से भगतो सदम मेला श्री राम लीला  मैदान की ओर बढ़ते दिखे राजा रामचंद्र की जय के गगनभेदी जयकारों के साथ सोरूपो श्रद्धालुओं ने फूलों की बरसात की चारों और उल्लास और उत्साह छा गया

श्रीराम बारात नैनीताल मार्ग होते हुए तहसील परिसर जनकपुरी पहुंची जहां मेला अध्यक्ष तहसीलदार विनोद कुमार ने श्रीराम  लक्ष्मण बारात सत्रोहन स्वरूपों मे सजे सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया श्री राम बारात के ब्राह्मण के दौरान राजाराम उमेश कुमार ज्वेलर्स पर विविध गर्ग   नंदलाल शरण ज्वेलर्स पर सेठ अतुल गर्ग आलोक कुमार ज्वेलर्स पर, नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी हरवंश गुप्ता तिकोनी दुकान पर पालिका  पद पर प्रत्याशी राहुल गुप्ता सहित सभी ने श्री राम बारात का भव्य स्वागत किया इस दौरान मेला कमेटी के सदस्य गणों के अलावा कोतवाल श्रवण कुमार सिंह ब चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पुलिस दल व डॉन कैमरे के साथ यात्रा में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*