ए आई एम आई एम के मंडल प्रभारी चौधरी इस्तेकार ने प्रभारियों का किया गठन

 आज दिनांक 7/8/22 को डॉ असद सिद्दीकी के यहां मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की एक कैडर मीटिंग व स्वागत समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि चौधरी इस्तेकार जिला संगठन प्रभारी तशरीफ लाए और  कारी उम्मीदउररहमान साहब व खालिद मलिक,जहांगीर खान, डॉक्टर मुहम्मद उवैश शेख, मास्टर आस मुहम्मद,हस्तिनापुर विधानसभा प्रभारी अफजाल अहमद,सिवाल खास विधानसभा प्रभारी व जिला सचिव डॉ वली उर रहमान और जिला महासचिव सय्याद राणा साहब भी मौजूद रहे। 







आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी इस्तेकार जिला संगठन प्रभारी ने आने वाले  चेयरमैनी के चुनाव के बारे में  लोगों को समझाया हमें आगे कैसे काम करना है और कहा हमें सभी धर्मों को साथ लेकर चलना है और चुनावी में सारी बात करते हुए उन्होंने चार लोगों को पद पर भी नियुक्त किया।  जिसमें  खालिद मलिक साहब को सरधना विधानसभा प्रभारी व जहांगीर खान को सरधना नगर प्रभारी,डॉक्टर असद सिद्दीकी को सरधना उपनगर प्रभारी और भाई सलाउद्दीन को सिवालखास विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। मीटिंग बहुत कामयाब रही,ए आई एम आई एम पार्टी जिंदाबाद जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब जिंदाबाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा