ए आई एम आई एम के मंडल प्रभारी चौधरी इस्तेकार ने प्रभारियों का किया गठन
आज दिनांक 7/8/22 को डॉ असद सिद्दीकी के यहां मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की एक कैडर मीटिंग व स्वागत समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि चौधरी इस्तेकार जिला संगठन प्रभारी तशरीफ लाए और कारी उम्मीदउररहमान साहब व खालिद मलिक,जहांगीर खान, डॉक्टर मुहम्मद उवैश शेख, मास्टर आस मुहम्मद,हस्तिनापुर विधानसभा प्रभारी अफजाल अहमद,सिवाल खास विधानसभा प्रभारी व जिला सचिव डॉ वली उर रहमान और जिला महासचिव सय्याद राणा साहब भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952