भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोमिया अंचल का 17 वां अंचल सम्मेलन साडम कोरोना बाजार स्थिति समुदायिक भवन में संपन्न हुआ

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोमिया अंचल का 17 वां अंचल सम्मेलन साडम कोरोना बाजार स्थिति समुदायिक भवन में संपन्न हुआ।समीर कुमार हालदार ,निजाम अंसारी तथा अनीता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में सम्मेलन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम चंद्रदेव रविदास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।


सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता चंद्रशेखर झा ने किया तथा समापन भाषण जिला सचिव पंचानन महतो द्वारा किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्य समिति के सदस्य तथा झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वां साल के मौके पर, सरकार द्वारा रिक्त पदों मे बहाली नहीं करके बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने एवं मजदूरों -किसानों का उपेक्षा के खिलाफ तथा हर घर को मुफ्त शिक्षा हर घर को मुफ्त स्वास्थ्य की व्यवस्था के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वराज के लिए हुए स्वतंत्रता आंदोलन का मूल उद्देश्य उपर्युक्त की व्यवस्था रहा था। श्री महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस का देशवासियों द्वारा स्वत: आयोजन किया जाता रहा है।  राष्ट्रीय झंडा का विदेशों से आयात भी कभी नहीं किया गया। श्री महमूद ने कहा कि आजादी के 75 वे साल में किए जा रहेआयोजन को पूरा पूरी व्यवसायीकरण कर दिया गया है, सरकार द्वारा राष्ट्रीय झंडा को बेचा जा रहा है। श्री महमूद ने कहा कि जिस विचारधारा के लोग ब्रिटिश शासन काल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन कर सरकार बनाया करते थे, उस विचारधारा के लोग आजादी के छह दशकों बाद तक राष्ट्रीय झंडा को सम्मान  नहीं दिया और अब वे लोग सत्ता में आ गए तो राष्ट्रीय झंडा का कारोबार शुरू कर दिए हैं।

       सम्मेलन को सहायक जिला सचिव गणेश महतो, अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव अनवर रफी, देवानंद प्रजापति के अलावे मुकुंद साव, बीरबल हांस्दा, अशरफ अंसारी, खुर्शीद आलम, निजाम अंसारी, साने रजा, राजेश करमाली, मौजी लाल महतो चमन चौधरी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में दिनांक 3-4 सितंबर 2022 को होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 58 प्रतिनिधियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।अंत मे अंतरराष्ट्रीय गीत के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

       फोटो:-सम्मेलन को संबोधित करते हुए इफ्तेखार महमूद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश