नगर पंचायत धौरा टांडा के कावड़िए कछलाघाट से गंगाजल लेकर लौटे शिव मंदिर में किया जलाभिषेक,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए धौरा टांडा से इरशाद रज़वी की रिपोर्ट, 

धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली)----  धौरा टांडा से बुधवार को कछला घाट गंगा जल लेने गए कावड़िए सकुशल रविवार को अपने कस्बे में वापस आ गए भोले की भक्ति में सराबोर भजनों पर नाचते गाते थिरकते श्रद्धालु आस्था के साथ साहू ठाकुर दास मंदिर परिसर में ठहरे सुबह को उठकर होली , गढ़ी मोहल्ले में पथ संचलन कर कस्बे के होली मोहल्ला स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक किया पूजा अर्चना कर वापस अपने घरों को लौटे उनके साथ ग्राम सब्जीपुर खाता, जमुनिया जागीर , मियांपुर आदि गांवों के भी कावड़िया जल लेकर आए और अपने अपने गांव शांति पूर्वक पहुंच गए



इस अवसर पर युवा नेता नरपत सिंह गंगवार, हिंदू युवा वाहिनी नेता अंकुर गुप्ता, व्यापारी नेता प्रदीप श्याम गुप्ता, सभासद धनपत लाल रस्तोगी, सभासद बृजेश कुमार गुप्ता, रूप बसंत कश्यप, गोविंद रस्तोगी, युवा नेता पंकज गुप्ता, आरएसएस प्रचारक तिलक मौर्य, अमन गुप्ता ,अनमोल गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता ,विक्की गुप्ता,देव गुप्ता आदि बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे उधर कल से ही क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा धौरा टांडा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई प्रमोद कुमार कांस्टेबल मनीष मलिक, त्रिलोक कुमार, सौरभ कुमार राहुल आदि लगातार जुलूस में साथ चलते रहे और कावड़ियों  को सकुशल उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया तो वही हल्का लेखपाल महेंद्र सिंह कस्बे में बराबर भ्रमण करते रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*