पीलीभीत थाना बिलसण्डा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया खुलासा |

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

  आज दिनाक 01 अगस्त 2022 को मुखबिर की सूचना पर नेशनल पब्लिक स्कूल कस्बा बिलसण्डा के पास स्थित बाग से अभियुक्त गण 01.विशाल पुत्र नन्हे लाल निवासी गांव घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत 02.अमित पुत्र ढाकन लाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत 03.भगवानशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत से पुलिस मुठभेड करते हुये समय रात्रि करीव 02.20 वजे गिरफ्तार किया गया



जिनमें प्रत्येक के कब्जे से 01-01 अदद नाजायज तंमचे 315 बोर कुल 03 तमंचे मय 05 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तो के विरुद्द थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 400/22 धारा 307/34 भादवि पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0स0 401/22 धारा 3/25/27 ए एक्ट बनाम विशाल पुत्र नन्हे लाल निवासी गांव घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत  व मु0अ0स0 402/22 धारा 3/25 ए एक्ट  बनाम अमित पुत्र ढाकन लाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत व मु0अ0स0 403/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम भगवानशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत पंजीकृत किये गये। अभियुक्तगणो से पूछताछ मे संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग रात में बन्द दुकानो के ताले तोडकर सामान व नगदी चोरी करते हैं।

अभियुक्त गणों की निशादेही पर मु0अ0स0 398/2022 धारा 457/380/411 से सम्बधित साँची गारमेन्टस शोरुम से चोरी गये माल जीन्स ,टी शर्ट ,शर्ट ,सैन्डो बनियान व लोवर तथा नेकर 04 बडे गत्ते व मु0अ0स0 399/22 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित श्री कृष्ण की दुकान से माल गुटखा,तम्बाकू,सिगरेट,सुपारी के कुल 06 बडे गत्ते जिसकी कुल मालियत करीब 350000/- (साढे तीन लाख रुपये) की बरामदगी की गयी।  बरामद माल अभियुक्त भगवान शंकर के घर के अन्दर बने पूर्वी दक्षिण कमरे से बरामद हुआ  ।                  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–

व0उ0नि0- सुनील कुमार शर्मा कांस्टेबल मोहम्मद अजीम ,सुबोध कुमार ,नितिन शहरवात  ,अमित कुमार ,सन्तोष कनौजिया,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना