पीलीभीत में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर 14 वर्षीय बालक की हाथी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 14 वर्षीय  बालकों की प्रतियोगिता एवं अंडर 20 बालक/बालिका जूनियर वर्ग मैराथन रेस,बोरा रेस का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आरके रमन सेकेंड इन कमांड एसoएसoबीo पीलीभीत के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया




इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसएन इंटर कॉलेज बनाम सनराइज क्लब पीलीभीत के मध्य खेला गया जो कि सनराइज क्लब पीलीभीत ने एसएन इंटर कॉलेज पीलीभीत को तीन दो गोल से जीत लिया इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण ब्लाक प्रमुख ललौरी खेड़ा अजय सिंह गंगवार के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित राजकुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी, कपिल सिंह, सुरेश कौशल, मनोज गंगवार, जगदीप सक्सेना, अंबू मिश्रा,सैयद अमजद अली, शाहिद खान, जयप्रकाश, बीनू गंगवार, विमला भारती सौरभ कुमार,सूरज,रवि शंकर,मसूद हसन खान,शहीर अहमद, आफताब खान, सरताज बली खान, खालिद मियां, जरताज, अयूब मियां आदि रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल