पीलीभीत बिलसंडा थाना क्षेत्र के जमीनी विवाद पर पुलिस पर लग रहे आरोप, लेकिन सच्चाई मौके पर कुछ और ही है|

माननीय न्यायालय से भी  यथास्थिति बनाए रखने के मिल चुके हैं आदेश, 

पीलीभीत, बिलसंडा की शुबरा बेगम पत्नी आजाद खान निवासी ग्राम घघौरा तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत की रहने वाली हैं इनका विवाद इनके खानदान के छोटे खान पुत्र कल्लन खान निवासी ग्राम घघौरा तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत से पुश्तैनी संपत्ति बंटवारे को लेकर चला आ रहा है जिसके चलते शुबरा बेगम के पति आजाद खान ने थाना बिलसंडा में एक शिकायत की कि छोटे खान पुत्र कल्लन खान उनकी दीवार तोड़ कर अपना अवैध रास्ता निकाल रहे हैं शिकायत मिलते ही थाना बिलसंडा एस ओ अचल कुमार मौके पर पहुंचे तो वहां जाकर देखा कि जो शिकायत की गई थी





वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था ना ही कोई दीवार तोड़ी गई  और ना ही कोई रास्ता बनाया गया है इन लोगों की यह जमीन पुश्तैनी है जिसके बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा है इस जमीन को दो भागों में बांटा गया है जो कि आगे का हिस्सा आजाद खान के हिस्से में आया और जमीन का पीछे का हिस्सा छोटे खान को दिया गया था अब आगे का कुछ हिस्सा शुबरा बेगम पत्नी आजाद खान ने किसी अन्य को बेच दिया व शेष हिस्सा खाली पड़ा है लेकिन इनके द्वारा बेचे गए हिस्से में पीछे से आने का रास्ता था जो कि अब बंद हो गया है

जिससे पीछे बने मकान के लोग कैसे निकलेंगे इसी बात को लेकर दोनों पक्ष कोर्ट चले गए जहां से इनको यथास्थिति बनाए रखने का माननीय न्यायालय से आदेश मिल चुका है वास्तव में छोटे खान इस स्थिति में बड़ा परेशान हैं उनकी इस समय दयनीय हालत बहुत खराब है ऐसी स्थिति में वह अपने परिवार के लिए क्या करें इधर शुबरा बेगम के लड़के नोएडा में किसी कंपनी में नौकरी करते हैं और अपने पैसों के दम पर विवाद उत्पन्न कर रही हैं वह पुलिस प्रशासन को गुमराह करने की भी कोशिश कर रही हैं|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना