थाना टीलामोड़ की पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्त को दो अदद चाकू नाजायज व एक अदद चोरी


 प्रेस नोट थाना टीला मोड़ दिनाक 6.7.2022 

की मो0सा0 सहित गिरफ्तार किया ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराध नियंत्रण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे श्रीमान

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के निर्देशन में श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षकक्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी /

निरीक्षक के नेतृत्वमे थाना टीला मोड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त को एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल

समबन्धित मु0अ0स0 18211/22 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन दिल्ली व दो अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार

किया।

दिनांक 5.7.2022 को समय 20.05 बजे चौकी क्षेत्र तुलसी निकेतन मे भौपुरा तिराहे से दो नफर अभियुक्त 1.शानू पुत्र

वकील नि0 गली न0-2 कंचन पार्क थाना लोनी गा०बाद 2. कासिम पुत्र युसुफ नि0 गली न0-2 कंचनपार्क थाना लोनी गा0बाद

को एक अदद चोरी की मो0सा0 समबन्धित मु0अ0स0 18211/22 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन दिल्ली तथा दो

अदद चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 316/22 धारा 411/414 भादवि व मु0अ0सं0

317/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि) बनाम शानू उपरोक्त व मु0अ0स0 318/22 धारा 4/25 शस्त्र अघि0 बनाम कासिम उपरोक्त

पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगगण

1. शानू पुत्र वकील नि0 गली न0-2 कंचन पार्क थाना लोनी गाबाद

2. कासिम पुत्र युसुफ नि0 गली न0-2 कंचनपार्क थाना लोनी गाबाद

बरामदगी का विवरण1- एक अदद मो0सा0 रजि० न० DL5SCG2894

2. दो अदद चाकू नाजायज

3- दो- दो हजार रुपये ब्रिकी के

अपराधिक इतिहास अभियुक्त

41. मु0अ0स0 18211/22 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन दिल्ली

2. मु0अ0सं0 316/22 धारा 411/414 भादवि बनाम शानू व कासिम उपरोक्त

मु0अ0सं0 317/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम शानू उपरोक्त

मु०अ०स० 318/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम कासिम उपरोक्त

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम1.30नि0 मनोज त्यागी थाना टीला मोड गाजियाबाद

2. का0 1733 नितिश थाना टीला मोड गाजियाबाद

3. का0 1795 भूपेन्द्र थाना टीला मोड गाजियाबाद


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल