पीलीभीत जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों को ऐल्बेण्डाजॉल टेबलेट खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम किया गया शुभारम्भ।

जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तखान में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कीडे़ की गोलियों से बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले लाभ भी बताये गये। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों को स्वयं ऐल्बेण्डाजॉल टेबलेट खिलाई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया




कि इस गोली को खाली पेट चबाकर भी खाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति के लिए 01 से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पिसकर खिलाई जाये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी  ऐल्बेण्डाजॉल गोली के अन्य फायदें भी बच्चों को समझाये गये। जिले का एन0डी0डी0 कार्यक्रम का लक्ष्य 992940 है जिले में 4633 स्कूल, मदरसा व ऑगनबाडी केन्द्रों पर कृमि नाशक दवा का सेवन कराया गया। 

इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था, भोजनालय, शौचालय व्यवस्था देखी गई। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिये गये।   

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिदत्त नेमी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मोहम्मद नाजिर, जिला सलाहकार आर0के0एस0के0 अबसार अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाता शाहिद खान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना