अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 8 की मौत, NDRF-ITBP की टीमें रेस्क्यू मेें जुटीं,

 बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए ब्यूरो रिपोर्ट, 

जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में शुक्रवार, 8 जुलाई की शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया. इसमें 8 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, टैंटों के बीच आ गया सैलाब। आजतक से जुड़े अशरफ वानी के मुताबिक शाम करीब साढ़े 5 बजे बादल फटा. बादल फटने के बाद पानी का सैलाब आ गया जो गुफा के आसपास लगे टैंटों के बीच से बहने लगा. इसकी चपेट में कई लोग आ गए.




इलाके में पहले से मौजूद आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. अभी भी वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. आने वाले समय में श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. जिनके परिजन अमरनाथ यात्रा पर गए हुए हैं, वो उस नंबर से जानकारी ले सकते हैं, कई लोगों को NDRF ने बचाया, आजतक के सुनील जी भट्ट के मुताबिक आज अमरनाथ यात्रा में करीब 8-10 हजार लोग शामिल थे. एनडीआरएफ के डीजी अतुल गढ़वाल ने बताया,

बादल फटा है. पवित्र गुफा के पास एनडीआरएफ की एक टीम हमेशा तैनात रहती है, वह तुरंत बचाव कार्य में जुट गई. एक और टीम को तैनात कर दिया गया है और दूसरी जा रही है. अब तक 10 लोगों के हताहत होने की सूचना है. 3 को जिंदा बचाया गया है. हमने आसपास तैनात अन्य टीमों को भी वहां रवाना कर दिया है, डीजी अतुल गढ़वाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर ये भी बताया, हमारे जवानों के आगे रेस्क्यू को लेकर मौसम की चुनौती है. वहां की भौगोलिक स्थिति और ऊंचाई की भी चुनौती होगी, लेकिन हमारे जवान काफी प्रशिक्षित हैं. उन्हें कोई समस्या नहीं होगी…श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड नंबर जारी करेगा. हम उनके साथ काम करेंगे, 


कितने लोग लापता, अभी नहीं कह सकते


ITBP आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडेय ने आजतक को बताया,

इलाके में कई टैंट बह गए. अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोग लापता हैं. जानकारी के मुताबिक, पानी के बहाव के बीच में 30-40 टेंट आ गए थे, 

विवेक पांडेय ने ये भी बताया कि अमरनाथ गुफा के पास 80-100 टेंट लगे हुए थे, जिनमें 4-6 लोग हर टेंट में मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना