हमारा राष्ट्रध्वज हमारी अस्मिता तथा आन बान शान का प्रतीक जिसे 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें| रवि दत्त

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए सहारनपुर से ब्यूरो रिपोर्ट,         आजादी के अमृत महोत्सव मे देश के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए -- बी.एस.ए.

बच्चों एवं अभिभावकों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाए:-- सुरेंद्र चौहान

सहारनपुर, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी की बैठक मे सभी स्कूल संचालकों से  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 11अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने व प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया गया। 





   स्थानीय जी पी ओ रोड स्थित एक होटल के सभागार मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला विधालय निरीक्षक रविदत्त ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत हर घर तिरंगा में प्रत्येक बच्चे एवं अभिभावक को सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सभी लोग आपसी भेद-भाव मिटाकर समरस भाव से इस आयोजन से जुडें। 

उन्होने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जायेंगे। पहले दिन स्कूलों में झण्डा गीतों का गायन होगा। तिरंगा के सफर पर आधारित प्रदर्शनियों, पेंटिंग व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। दूसरे दिन हर गांव में पौधारोपण व नुक्कड नाटक कराए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन जनपद में गरिमामयी रीति से भव्य आयोजन कराए जाएंगे तथा सेल्फी विद तिरंगा जैसे युवाओं के लिए रूचिकर कार्यक्रम आवश्य होंगे। एक दिन परिषदीय विद्यालयों में नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रभात फेरियां आयोजित होंगी तथा राष्ट्रभक्ति के गीत/कविताओं की प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन हर बच्चे के हाथ में राष्ट्रध्वज अवश्य हो।  

लोगों को झण्डे आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, जनसेवा केन्द्रों, तहसील/ब्लॉक मुख्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों और पेट्रोल पम्प/एलपीजी सैन्टरों, विकास भवन, नगर निगम, नगर पालिका, अर्बन लोकल बॉडी, डूडा, विकास प्राधिकरण, सिविल डिफेन्स, रेजिडैन्ट वेलफेयर सोसाइटी, निगम पार्षद, बीट कॉन्स्टेबल, शिक्षामित्र के माध्यम से भी घरों में झण्डा का वितरण कराया जायेगा। 


  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मे देश के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सके उन्होंने स्कूल संचालकों से छात्र छात्राओं को आजादी के संघर्ष व इतिहास से भी अवगत कराने का आह्वान किया।

             प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओ के माध्यम से छात्र छात्राओं व अभिभावकों को जागरूक कर इस अभियान सै जोडने का काम किया जायेगा।  महासचिव सुधीर जोशी ने सभी स्कूल संचालको से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं व अभिभावकों को 11अगस्त से 17अगस्त तक सरकारी गाईड लाईन के अनुरूप अपने अपने घरो पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने की अपील की। बैठक में बड़ी संख्या में सीबीएसई आईसीएसई स्कूलों के संचालक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश