मुजफ्फरनगर जनपद के थाना फुगाना पुलिस द्वारा दो हत्यारे अभियुक्तों को लोई नहर पुलिया से किया गया गिरफ्तार|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुजफ्फरनगर से ब्यूरो रिपोर्ट, 

02 हत्यारे अभियुक्त आलाकत्ल अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर अवगत कराना है कि दिनांक 25.06.2022 को थाना क्षेत्र फुगाना में अभियुक्त आशु उर्फ आशीष व अज्ञात द्वारा वादी के भाई सतेन्द्र उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना फुगाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 


दिनांक 29.06.2022 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा 02 हत्यारे अभियुक्तों को लोई नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 

*1.* आशू उर्फ आशीष पुत्र सौराज निवासी ग्राम व थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*2.* सौराज पुत्र दरिया सिंह निवासी ग्राम व थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी --

1. 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर। 

(घटना में प्रयुक्त)


हत्या का कारण- 

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति ने मृतक सतेन्द्र उर्फ पप्पू के पिता राजसिंह की करीब 01 वर्ष पूर्व ईख के खेत में किसी महिला  के साथ आपत्तिजनक हालात में वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी, जिसका शक मृतक व मृतक का पिता अभियुक्त आशु उर्फ आशीष पर करते थे, पूर्व में मृतक सतेन्द्र द्वारा सौराज के साथ मारपीट भी की थी, जिसके चलते आशु उर्फ आशीष व उसके पिता सौराज द्वारा योजनावद्ध तरीके से सतेन्द्र उर्फ पप्पू की हत्या कर दी थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल