विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कविता)

 विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कविता)

संजीव-नी।
पर्यावरण संरक्षण।

पर्यावरण संरक्षण
हमारी जिम्मेदारी,
न्यारी धरती प्यारी,
शुद्ध हवा भी प्यारी,
जिंदगी हमारी न्यारी।

आओ कुछ वृक्ष लगाएं,
इस धरा को बचाएं,
अपने कर्मों से सजाएं,
पर्यावरण को बचाएं।

जिस पर्यावरण ने
हमें दिया है,
जीवन इतना प्यारा,
भव संसार इतना न्यारा,

निर्झरिणी नदिया पोखर
से जल हम तक आता,
एहसान मंद है
पूरा का पूरा संसार सारा।

स्वच्छ हवा में हम लेते हैं सांस,
शुद्ध जल से बुझती हमारी प्यास
पर्यावरण हमारी जिंदगी की आस,
हम शुद्ध रखे हवा पानी आसपास।

हम स्वार्थी हो चुके कितने,
कल कारखाने बना दिए इतने,
काटकर जंगल हमने
बेच दिए न जाने पेड़ कितने।

एयर,कंडीशनर,कूलर और
स्कूटर, कार ,वायुयान
प्रकृति और पर्यावरण की
खत्म कर दी सब ने जानl

अब जीव ,जंतु, वनों
और मानव जाति को हमें
इन विसंगतियों से बचाना है,
हमे पर्यावरण पूरा बचाना है।

शपथ पूर्वक प्रण लेते हैं
पूरे मानव जीवन में
सौ सौ वृक्ष हम लगाएं ,
इस धरा को स्वर्ग बनाएं।

संजीव ठाकुर, रायपुर छत्तीसगढ़, 9009 415 415

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र