देश के प्रमुख मुस्लिम नेताओं की मुम्बई में हुई, मीटिंग में यह मान लिया गया, की मुसलमानों के जन संहार व लोकतंत्र खत्म करने का भारत में माहौल बनाया जा रहा है,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मसूरी की रिपोर्ट,
मीटिंग में आवाम के साथ जमीनी संघर्ष के लिए मंसूबा बंदी की गई और कुछ अहम रेगुलेशन भी पास किए गए,
मूम्बई, देश भर से चोटी के मुस्लिम नेताओं कि मुम्बई में हुई मीटिंग,मीटिंग में ये मान लिया गया कि भारत में मुसलमानों के जनसंहार व लोकतंत्र ख़त्म करने का माहौल बनाया जा रहा है,और इन तमाम चैलेंजेस को लेकर अवाम को जोड़ कर ज़मीनी संघर्ष के लिए मज़बूत मंसूबा बंदी भी कि गई और कुछ अहम रिजॉल्यूशन भी पास करके मीडिया में भेजा गया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952