बहेडी बार एसोसिएशन बहेडी ने तहसील मे व्यस्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ञापन उपजिलाधिकारी बहेडी को सौपा।

अनीता देवी की रिपोर्ट

 बहेडी आज दिनांक 6-4-2022 को बहेडी बार एसोसिएशन बहेडी ने एक ञापन बहेडी तहसील की प्रशासनिक अदालतो मे भयंकर भ्रष्टाचार व्यापत है जिससे वादकारियो के मुकदमों के निस्तारण मे परेशानियो का सामना करना पड रहा है जिस कारण बहेडी बार एसोसिएशन बहेडी मे बेहद असंतोष व्याप्त है।



यदि उपरोक्त भ्रष्टाचार का अतिशीघ्र निस्तारण नही किया गया तो बार अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। इस बाबत एक ञापन उपजिलाधिकारी बहेडी को सौपा। ञापन सौंपने बालो मे सचिव चयन पाल गंगवार, अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह भदौरिया, साबिर रजा, हरदीप सिह,  अंसार शाह ,ब्रजेश गंगवार ,शयामाचरन गंगवार, धर्मपाल ,केसर गंगवार, रामेंद्र सिंह राठी ,कफील अहमद ,शकील अहमद, गुरू अफसार अहमद,बलदेव सिंह, परवेज आलम ,यशपाल गंगवार पातीराम गंगवार ,गुरबचन सिंह खारा, मजहर मोहसिन , चयन पाल गंगवार महासचिव बहेडी बार एसोसिएशन आदि सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।