रोज़ रो पब्लिक स्कूल बहेड़ी में वार्षिक परीक्षा फल वितरण का कार्यक्रम हुआ।*

*जिस में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आसिफ नेता जी,शहर के मशहूर शायर डॉ चमन साहब भी पहुंचे।*

       *रोज़ रो पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोइन आरिफ़ ने छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व पर विस्तार से बताया।*





     *विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां व नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी ने भी छात्र छात्राओं को मोटीवेट किया। स्कूल में अच्छी रैंक पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार बांटे गए। जिसमें एक छात्र जिसका नाम मोहम्मद फैज है। उसने स्कूल में टॉप रैंक हासिल की। उसको साईकल भेंट की गई। अन्य पुरुस्कार विजेता छात्र छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं- मोनिका, सैजल, समायरा, तय्यबा, गीतांजलि, आरुषि, मोहम्मद रेहान, आसिफा, आतिका नूर।*

      *इस मौके पर नसीम आरिफ़, डॉ ज़हीर अहमद, एडवोकेट सैफुल चमन, मोहम्मद अली, व अभिभावक गण व अध्यापकों में सफिया आरिफ़, शशि गंगवार, अनुराधा,सोनम, मोहम्मद यूनुस, नुसरत, मरयम, अनम, ईशू, जारा आदि मौजूद रहे।*

  *संचालन सफिया आरिफ़, अनमता, अदीबा रहमान ने किया।**प्रबंधक मोहम्मद मोइन आरिफ़ व प्रशासक सबीहा आरिफ़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल