दिल्ली, पंजाब के बाद अब हिमाचल में सरकार बनाने की तैयारी : अजय दत्त

 हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं लोग 

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर)
सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती पर शत शत नमन अर्पित करते हुए दिल्ली के डा० अम्बेडकर नगर के विधायक और हिमाचल प्रदेश के चुनाव सहायक प्रभारी अजय दत्त ने कहा है कि गुरु तेग बहादुर जी अपने निर्भय आचरण, अडिगता, उदारता, और मानवता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब और अब हिमाचल प्रदेश में हम रोल मॉडल अपनाकर अपनी सरकार बनाएंगे।

ज्ञात रहे कि दिल्ली के बाद पंजाब राज्य में जीत हासिल करने के हौसले को लेकर आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गई है और वहां उसका इरादा चुनाव लड़ कर इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का है इसके लिए जहां कई दिग्गज नेता हिमाचल प्रदेश में कार्य में जुट गए हैं वही दिल्ली के विधायक अजय दत्त भी वहां पर पहुंचे हैं और उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए आम आदमी पार्टी की नीतियों को लागू करने के साथ ही दिल्ली मॉडल की बात कही है अजय दत्त के शुरुआती प्रयासों से ही बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सुगबुगाहट  तेजी के साथ सुनाई देने लगी है। अजय दत्त का कहना है कि अब हिमाचल में भी रिवायत बदलते हुए आम आदमी की सरकार बनेगी और वहां लोगों के लिए काम करेगी। आपको बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल के 'काम की राजनीति' से प्रभावित होकर  हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा दलित महापंचायत के महासचिव राजिंदर भाटिया, सहित सैंकड़ो युवा मोर्चा कार्यकर्ता और  कांग्रेस कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं जिनकी ख़बर अभी कुछ दिन पूर्व आई है। हिमाचल प्रदेश के चुनाव सहायक इंचार्ज व् दिल्ली में अम्बेडकर नगर विधायक अजय दत्त ने उन सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। यह सिलसिला जारी है।
अजय दत्त का कहना है कि हमने अपने दिल्ली मॉडल को जो जनता को बिजली पानी शिक्षा और महिलाओं को फ्री यात्रा देता है पंजाब में भी लागू किया वहां लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है और अब हम हिमाचल प्रदेश में इसे लागू करेंगे। और यहां की जनता रिवायत बदलते हुए आम आदमी की सरकार बनाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना