आल इंडिया जमियत उल मंसूर बरेली की जानिब से रोजा इफ्तार का विशाल आयोजन जिला जमीअतुल मंसूर के कार्यालय पर किया गया,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

ऑल इंडिया जमीअतुल मसूंर के 50 साल पूरे होने पर लखनऊ में  देशभर के मंसूरीयों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, 

बरेली, आल इंडिया जमियत उल मंसूर की बरेली यूनिट के ज़ेरे एहतमाम  रोजा़ अफ्तार का प्रोग्राम किया गया । इस रोजा़ अफ्तार का मक़सद हिंदुस्तान के मंसूरियो को एक प्लेटफार्म पर मुत्तहिद करना और एक दूसरे में बेदारी पैदा करना था। बरेली यूनिट की इस पहल पर बड़ी तादात में मंसूरियो ने शिरकत की ओर आल इंडिया जमियत उल मंसूर बरेली यूनिट की हौसला अफ़ज़ाई की ।





इस मौके पर आल इंडिया जमियत उल मंसूर के कोमी सदर जनाब महमूद हसन उर्फ बब्बू मंसूरी भी मौजूद रहे और उन्होंने मंसूरी भाइयो को खिताब करते हुए कहा कि अगर इसी तरह हिंदुस्तान के मंसूरी एक जूट ओर मुत्तहिद रहे तो वो दिन दूर नही जब हिंदुस्तान ओर सरकारों की नज़र में आप सब की एहमियत उजागर न हो । उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले साल 2023 में आल इंडिया जमियत उल मंसूर को कौम की खिदमात को अंजाम देते हुए 50 साल का सफर पूरा होने की खुशी में एक बड़ा इजलास लखनऊ की सर जमीन पे किया जाएगा जिसमे आल इंडिया जमियत उल मंसूर हिंदुस्तान के मंसूरियो को आ रही दिक्कतों और अपनी मांगों को प्रदेश और केंद्र सरकार के सामने रख उनके निराकरण पर चर्चा करेगी ओर अपनी 50 वी वर्ष गांठ का उल्लास मनाएगी। इस मौके पर आल इंडिया जमियत उल मंसूर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाजी फ़ैज़ मंसूरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री साजिद हुसैन मंसूरी, उत्तर प्रदेश महामंत्री कलीम मंसूरी, प्रदेश सचिव शौकीन मंसूरी एडवोकेट, प्रदेश सचिव आले नबी मंसूरी, बरेली मंडल अध्यक्ष असलम मंसूरी, ज़िला अध्यक्ष बरेली, महानगर अध्यक्ष डॉ० सरताज मंसूरी, नज़ीर मंसूरी, जाफ़र मंसूरी मीरगंज, आला हज़रत हॉस्पिटल एवम ट्रामा सेंटर को डायरेक्टर जनाब डॉ० फ़ाज़िल मंसूरी, मोरादाबाद मंडल मंत्री साजिद मंसूरी अमरोहवी, हारून मंसूरी, सुल्तान मंसूरी और भी सैकड़ो की तादात में लोग मजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना