चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज एआरटीओ अमिताभ राय एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आसाम चौराहे पर वाहन चालकों के विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

निर्धारित मानकों के अनुरूप वाहनों में बैठाई जाए सांवरिया - एआरटीओ

पीलीभीत, सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आज चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा की शासन 

द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप वाहनों में बैठाई जायें सवारियां- एआरटीओ।


चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज एआरटीओ श्री अमिताभ राय एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आसाम चौराहे पर वाहन चालकों के विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किये गये।  बैठक में उन्होंने सभी को निर्देश दिये गये कि नगर के प्रमुख चौराहे जैसे बांसुरी चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, छतरी चौराहा, गन्ना तिराहा ,गौहनिया चौराहा इत्यादि के चारों सड़क पर 100 मीटर के दायरे में कोई भी वाहन स्टैंड, पार्किंग ,ठेला ,ऑटो रिक्शा, मैजिक या अन्य कोई सवारी इत्यादि न खड़ी किए जाएं, नियमों का उल्लघंन करने पर वाहनों का चालान किया जायेगा। उन्होंने सवारियों सुरक्षा का ध्यान रखते हुये प्रत्येक सवारी वाहन में सीट की क्षमता के अनुरूप ही सवारियों को बैठाया जाये। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहित तथा वाहन को तेज गति में ना चलाएं व शराब पीकर वाहन ना चलाऐं। दो पहिया वाहनों पर दो ही व्यक्ति यात्रा करें यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा चार पहिया वाहनों में सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें व वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें। 

 इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन  वीरेंद्र सिंह, एआरएम रोडवेज, चौकी इंचार्ज आसाम चौराहा, टीएसआई सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश