पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09005/09006 बांद्रा टर्मिनल- इज्जत नगर- बांद्रा टर्मिनल ग्रीष्मकालीन द्बिसप्ताहिक गाड़ी का संचालन किया गया है,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली 25 अप्रैल, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को बांन्द्रा टर्मिनस से तथा 30 अप्रैल से 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से 15 फेरों के लिए किया जाएगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।

09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 10.07 बजे, वापी से 12.22 बजे, सूरत से 14.05 बजे, वडोदरा से 16.33 बजे, रतलाम से 20.50 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, गंगापुर सिटी से 02.55 बजे, हिण्डौन सिटी से 03.35 बजे, बयाना से 04.27 बजे, आगरा फोर्ट से 07.00 बजे, टुण्डला से 08.05 बजे, फिरोजाबाद से 08.27 बजे, शिकोहाबाद से 08.42 बजे, मैनपुरी से 09.32 बजे, फर्रूख़ाबाद से 11.10 बजे, कायमगंज से 11.35 बजे, गंजडूण्डवारा से 12.10 बजे, कासगंज से 13.15 बजे, बदायूं से 14.05 बजे, बरेली से 15.13 बजे तथा बरेली सिटी से 15.30 बजे छूटकर इज्जतनगर 15.55 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से 20.00 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी से 20.23 बजे, बरेली से 20.40 बजे, बदायूं सेे 21.22 बजे, कासगंज से 22.55 बजे, गंजडूण्डवारा से 23.35 बजे, दूसरे दिन कायमगंज से 00.17 बजे, फर्रूखाबाद से 01.05 बजे, मैनपुरी से 02.20, शिकोहाबाद से 04.02 बजे, फिरोज़ाबाद से 04.22 बजे, टुण्डला से 05.10 बजे, आगरा फोर्ट से 06.05 बजे, बयाना से 07.57 बजे, हिण्डौन सिटी से 08.22 बजे, गंगापुर सिटी से 08.55 बजे, कोटा से 11.10 बजे, रतलाम से 16.10 बजे, वडोदरा से 21.15 बजे, सूरत से 23.27 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.20 बजे तथा बोरीवली से 04.00 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 04.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश