डिवाइडर से टकराई बाइक सवार , जिसमें एक की हुई मौत

 अनीता देवी की रिपोर्ट

 धौरा टांडा  भोजीपुरा (बरेली) थाना क्षेत्र में तेजी से जा रहे बाइक सवार डिवाइडर से जा टकराए , जिसमें एक की हुई मौत । मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया हादसा इतना जबरदस्त की दोनों सबारो की मोटरसाइकिल जैसे ही डिवाइडर से टकराई तो एक सवार का शिर डिवाइडर में लगा और दूसरा  सवार काफी दूर तक घिसटता जा गिरा ।


हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है  । गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को एक निजी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है । जिसका इलाज चल रहा है । घायल की हालत नाजुक बनी हुई है । बता दें बुधवार को दो लोग मोटरसाइकिल पर  सवार होकर जिसका नंबर UP 25D k 0 595 से नैनीताल हाईवे पर बरेली से दवा लेकर थाना बहेडी अपने घर जा रहे थे । दोनों बाइक सवार जैसे ही जमुना प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज से आगे जादोंपुर चौराहे के समीप पहुंचे ही थे । अचानक नैनीताल हाईवे जादोंपुर जेपीएम कॉलेज के कुछ ही दूरी पर बाइक सवारों की मोटरसाइकिल डिवाइडर से  जा टकराई । आसपास के लोगों ने बताया दोनों बाइक सवार  तेज गति से अपनी बाइक चला रहे थे  । जबरदस्त हादसा देख आनन-फानन में आसपास के लोग बाइक सवारों के पास पहुंचे । और घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई । उपस्थित लोगों ने देखा दोनों की हालत गंभीर थी । मौका ए वारदात पर उपस्थित लोगों ने तुरंत  पुलिस को जानकारी दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को एंबुलेंस से इलाज हेतु जिला अस्पताल को भेज दिया । एंबुलेंस चालक ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया , दूसरे बाइक सवार की हालत नाजुक देख। परिजनों अपने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल को ले गए। जिसका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । घायल बाइक सवार की पहचान अतीक अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी मोहल्ला मदार नगर तहसील बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई है। जबकि मृतक की पहचान साजिद खान पुत्र अब्दुल वाहिद खान निवासी मोहल्ला शेखूपुर  कोतवाली बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई है। घायल के परिजन मेहंदी हसन ने बताया कि यह लोग बरेली से दवा लेकर घर को वापस आ रहे थे । जो कि रास्ते में इस अनहोनी का सामना करना पड़ा  । मृतक के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रख लिया गया है । जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा । दूसरा गंभीर रूप से बाइक सवार का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है । मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना