महिला थाना पुलिस ने खेली रंगों की होली महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान ने सभी अधीनस्थों को होली की दीं शुभकामनाएं

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए नकाब मियां की रिपोर्ट

सहारनपुर।आमजन के होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद आखिर पुलिस भी  त्यौहार के लिए तैयार थी और हो भी क्यों ना अपने परिवार से दूर जनता की सुरक्षा के लिए तत्प्रता के साथ खड़ी रहे वाली पुलिस के भी अपने अरमान होते है इसी लिए व होली से अगले दिन होली के त्यौहार को झूम झूम कर और नाच गाने के साथ मनाती है



और अपने सभी दुख दर्द भूल जाती हैं।होली का त्योहार  को भी सहारनपुर पुलिस ने शांति के साथ संपन्न कराया तथा शहर में सक्रिय रहीं व पुलिस ने कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया। जिसके बाद जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने होली के दूसरे दिन होली मनाई।सहारनपुर महिला थाने परिसर के ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए होली के इस उत्सव में महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान ने एस आई कुसुम भाटी व अधीनस्थों के साथ शामिल हुई और ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों का साथ देकर जमकर  होली की शुभकामनाएं दीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया