महिला थाना पुलिस ने खेली रंगों की होली महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान ने सभी अधीनस्थों को होली की दीं शुभकामनाएं

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए नकाब मियां की रिपोर्ट

सहारनपुर।आमजन के होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद आखिर पुलिस भी  त्यौहार के लिए तैयार थी और हो भी क्यों ना अपने परिवार से दूर जनता की सुरक्षा के लिए तत्प्रता के साथ खड़ी रहे वाली पुलिस के भी अपने अरमान होते है इसी लिए व होली से अगले दिन होली के त्यौहार को झूम झूम कर और नाच गाने के साथ मनाती है



और अपने सभी दुख दर्द भूल जाती हैं।होली का त्योहार  को भी सहारनपुर पुलिस ने शांति के साथ संपन्न कराया तथा शहर में सक्रिय रहीं व पुलिस ने कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया। जिसके बाद जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने होली के दूसरे दिन होली मनाई।सहारनपुर महिला थाने परिसर के ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए होली के इस उत्सव में महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान ने एस आई कुसुम भाटी व अधीनस्थों के साथ शामिल हुई और ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों का साथ देकर जमकर  होली की शुभकामनाएं दीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल