शब बरात और होली को आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं : मौलाना आबिद क़ासमी

नई दिल्ली (संवाददाता) 

"आने वाले दिन यानि 18 मार्च को होली का त्योहार है और जुमे का दिन भी है। साथ ही साथ शब बरात भी है तो ऐसे में एक मुसलमान होने के नाते मैं सभी हिंदू मुसलमानों से अपील करता हूं कि आपस में सदभाव भाईचारा बनाए रखें। और इन त्योहारों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं "

अपने इन विचारों को प्रकट करते हुए मौलाना आबिद क़ासमी, ने कहा कि हर हाल में माहौल को बिगड़ने से बचाना है। दिल्ली प्रदेश जमियत उलेमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना आबिद क़ासमी ने मुस्लिम समाज के नौजवानों से भी कहा कि वह शब बरात के अवसर पर अधिक से अधिक इबादत करें और उन खुराफात तथा बिदतों से बचें जिनका इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। हमें हर हाल में अपने अच्छे अखलाक का परिचय देना है जो वास्तव में इस्लाम का संदेश है। मौलाना ने जोर देकर कहा कि होली के त्योहार पर हर हाल में शांति और भाईचारे को बनाए रखना है और शब बरात को पूरे इस्लामी तरीके से इबादत करते हुए मनाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया