शब बरात और होली को आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं : मौलाना आबिद क़ासमी

नई दिल्ली (संवाददाता) 

"आने वाले दिन यानि 18 मार्च को होली का त्योहार है और जुमे का दिन भी है। साथ ही साथ शब बरात भी है तो ऐसे में एक मुसलमान होने के नाते मैं सभी हिंदू मुसलमानों से अपील करता हूं कि आपस में सदभाव भाईचारा बनाए रखें। और इन त्योहारों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं "

अपने इन विचारों को प्रकट करते हुए मौलाना आबिद क़ासमी, ने कहा कि हर हाल में माहौल को बिगड़ने से बचाना है। दिल्ली प्रदेश जमियत उलेमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना आबिद क़ासमी ने मुस्लिम समाज के नौजवानों से भी कहा कि वह शब बरात के अवसर पर अधिक से अधिक इबादत करें और उन खुराफात तथा बिदतों से बचें जिनका इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। हमें हर हाल में अपने अच्छे अखलाक का परिचय देना है जो वास्तव में इस्लाम का संदेश है। मौलाना ने जोर देकर कहा कि होली के त्योहार पर हर हाल में शांति और भाईचारे को बनाए रखना है और शब बरात को पूरे इस्लामी तरीके से इबादत करते हुए मनाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना