थाना बिलसण्डा पुलिस ने 4 किलो 180 ग्राम अफीम के साथ 06 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के कुशल निर्देशन,

श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बीसलपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बिलसण्डा के नेतृत्व में आज दिनांक 05.03.2022 को मुखबिर

की सूचना पर टाटा सफारी वाहन संख्या UPI6AE 8007 1 06 अभियुक्तगण 01. पुत्तू अहमद उर्फ पप्पू पुत्र भूरे अहमद

निवासी ग्राम नगरिया विक्रम थाना फरीदपुर जनपद बरेली, 02. संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम भगवानपुरा जिही थाना भुता

जनपद बरेली, 03, मोजीम पुत्र रहमतुल्ता निवासी ग्राम टिसुआ थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली, 04. आयाज अली पुत्र दीन

अली निवासी ग्राम पटना थाना बण्डा जनपद शाहजहापुर, 05.कुवर सिंह उर्फ दीपक पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम सरैदा थाना

फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली, 06. ओमप्रकाश पुत्र मुरलीधर निवासी ग्राम नगरिया विक्रम थाना फरीदपुर जनपद बरेली, को

बीसलपुर बिलसण्डा मार्ग पर ग्राम सुहेला जाने वाले रास्ते पर नहर पुलिया से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त पुत्तू अहमद उर्फ पप्पू के कब्जे से 03 किलोग्राम अफीम, अभियुक्त संदीप के कब्जे से 250 ग्राम अफीम, अभियुक्त

मौजीम के कब्जे से 200 ग्राम अफीम, अभियुक्त अयाज अली के कब्जे से 250 ग्राम अफीम, अभियुक्त कुंवर सिंह उर्फ दीपक के

कब्जे में 280 ग्राम अफीम व अभियुक्त ओमप्रकाश के कब्जे में 200 ग्राम अफीम बरामद हुये जिसके आधार पर थाना

बिलसण्डा पर मु0अ0सं0 107,108,109,110,111,112/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किये गये। अभियुक्तगणों

ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त पप्पू उर्फ पुत्तू अहमद इनका सरगना है तथा झारखण्ड व मणिपुर से अफीम लाकर पूरनपुर,

लखीमपुर, गोला आदि क्षेत्रो में सप्लाई करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व बरामदगी-(कुल बरामदगी:- 04 किलो 180 ग्राम अफीम)

01. पुत्तू अहमद उर्फ पप्पू के कब्जे से 03 किलो ग्राम अफीम

02. मदीप के कब्जे से 250 ग्राम अफीम अभियुक्त

03. मौजीम के कब्जे से 200 ग्राम अफीम

04. अली के कब्जे से 250 ग्राम अफीम

05. दीपक के कजे से 280 ग्राम अफीम

06, ओमप्रकाश के कब्जे से 200 ग्राम अफीम

गिरफ्तार करने वाली टीम थाना बिलसण्डा01 थानाध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह

01 2030नि0 श्री सुनील कुमार शर्मा

02 0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार

03.अनिल कमलेश सिंह

04 हे0का0 श्री मो0 अजीम

05.0का0 श्री अकील अहमद

06, का0 श्री अमित कुमार

07 का0 श्री आकाशदीप

08 प्रभारी एसओजी सर्विलांस टीम पीलीभीत



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना