काबिज व दाखिल काश्तकार हूं मेरे द्वारा बोई गई फसल गन्ना खड़ी है, जिसको हेकड़ी के बल पर काटा जा रहा है

 खबर है जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी के ग्राम सुकटिया थाना बहेड़ी के 85 वर्षीय छोटेलाल पुत्र भोलेनाथ ने उपजिलाधिकारी बहेड़ी के नाम एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा है की आराजी का अधिकारी ग्राम सुकटिया परगना चौमहल तहसील बहेड़ी जिला बरेली में है, जिसका मालिक काबिज व दखील काश्तकार हूं मेरे द्वारा बोई गई फसल गन्ना  खड़ी है, जिसको हेकड़ी के बल पर मोहन स्वरूप पुत्र छोटेलाल व हरीश बाबू पुत्र छोटेलाल व प्रेमचंद व जितेंद्र पुत्र गण मोहन स्वरूप साकिन ग्राम सुकटिया. थाना बहेड़ी जिला बरेली द्वारा दिनांक 21-2-2022 समय करीब रात 10:00 बजे मैं खेत पर गया तो मेरे बोए गए गन्ने को छीलकर बेच रहे हैं तथा मेरे द्वारा लगाए गए खड़े पेड़ों को काटकर बेचने की धमकी दे रहे हैं तथा शेष खाली पड़ी जमीन को जोतने नहीं दे रहे हैं और मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं तथा मारपीट भी की और कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इस संबंध में स्थानीय थाना पुलिस से लेकर तहसीलदार और उप जिला अधिकारी तक प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही ना किए जाने से उक्त लोगों के हौसले बुलंद हैं इस संबंध में आज हमारे संवाददाता को छोटेलाल ने बताया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया