बिजली कर्मचारियों के अंतरराष्ट्रीय नेता चक्रधर प्रसाद सिंह को एक मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

एटक से संबंध ठेकेदार मजदूर यूनियन ने तेनुघाट थर्मल के शहीद पार्क में शोक सभा आयोजित कर बिजली कर्मचारियों के अंतरराष्ट्रीय नेता चक्रधर प्रसाद सिंह को एक मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।




इस अवसर पर अपने संबोधन में यूनियन महासचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने स्वर्गीय चक्रधर प्रसाद सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय सिंह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बिजली उद्योग के श्रमिकों का देश-भर में नेतृत्व किया तथा सिद्धांतों के साथ कभी भी समझौता नहीं किया। उल्लेखनीय है स्वर्गीय श्री का 72 वर्ष की आयु में दिनांक 20 जनवरी को हृदय गति रुक जाने से पटना स्थित आवास में मृत्यु हो गई। श्री सिंह ट्रेड यूनियन इंटरनेशनल वर्कर्स इन एनर्जी के उपाध्यक्ष तथा ऑल इंडिया फेडरेशन आफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पालाइ के महासचिव थे।शोक सभा में ठेकेदार मजदूर यूनियन के उप महासचिव समीर कुमार हालदार उपाध्यक्ष गेंदों केवट, सचिव डेगलाल महतो एवं मुकुंद साव, कोषाध्यक्ष जगेस्वर राम, कार्य समिति के सदस्य झल्लू हांसदा, वली वारसी,उमेश राम, मनोज तूरी , मोहन महतो ढेना मांझी के साथ-साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी एवं देवानंद प्रजापति, जिला परिषद सदस्य खुर्शीद आलम के अलावा सुरेश प्रजापति सहित सैकड़ों मजदूर शामिल थे।

  फोटो -श्रद्धांजलि देते इफ्तेखार महमूद एवं अन्य श्रमिक।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले