मेरठ दक्षिण विधानसभा 49 में राजुद्दीन गादरे भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधित प्रत्याशी का हर जाती वर्ग समाज में हो रहा जोरदार स्वागत*

नोट के साथ वोट देने का वादा लोकतंत्र बचना है चारपाई के चुनाव निशान पर मतदान करना है-डा यामीन सैफी

मेरठ दक्षिण विधानसभा 49 में राजुद्दीन गादरे भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधित प्रत्याशी का हर जाती वर्ग समाज में हो रहा जोरदार स्वागत। बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे sc+st+obc+minorities मा वामन मेश्राम मा असद्दुद्दीन ओवैसी   बाबूराम कुशवाह के गठबंधित प्रत्याशी राजुद्दीन गादरे 49, मेरठ दक्षिण विधान सभा के गांव वार्डो मे दौरा करने पर जोर दार साथ सहयोग देकर लोकतंत्र बचाने का विकल्प मिलने से खुशी और जोरदार स्वागत  किया।



ए आई एम आई एम के मेरठ दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर यामीन और समस्त कार्यकारिणी में ने मेरठ दक्षिण विधानसभा से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त प्रत्याशी राजुद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी का जाहिर समर्थन दिया समस्त समाज से आह्वान किया कि मेरठ दक्षिण में चारपाई के निशान पर 10 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने वोट का इस्तेमाल करें जिससे माननीय वामन मेश्राम माननीय असदुद्दीन ओवैसी माननीय बाबू सिंह कुशवाहा और समस्त भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को कामयाबी मिले जिससे सभी को बराबर के हक अधिकार मिलेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल