मंडोला के धरनारत किसान करेंगे भाजपा द्वारा आयोजित "जन विश्वास यात्रा"का विरोध

  (मंडोला) गाजियाबाद, मंडोला विहार योजना से प्रभावित धरनारत किसानों ने निर्णय लिया है कि दिनांक 25/12/2021 को भाजपा द्वारा आयोजित फर्जी "जन विश्वास यात्रा"का विरोध किया जाएगा । उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला समेत छः गांव के किसान अपनी अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

पांच वर्ष पहले सपा शासन काल के समय भाजपा नेताओ ने किसानों की मांगो का समर्थन करते हुए धरने पर बैठाया था लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही धरने पर बैठे हुए किसानों से दूरी बनाकर,उनकी खड़ी फसलों को उजड़वाया दिया गया , ट्यूवेल बोरिंग आदि कृषि उपकरणों को तोड़कर गहरे गढ्ढों में दबाने का  विरोध करने पर किसान व किसान परिवार की महिलाओं पर लाठीचार्ज कराया गया , सत्याग्रही किसानों पर संगीन धाराओं में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए लेकिन पीड़ित किसान सभी यातनाओं को सहते हुए,सर्दी , गर्मी,बरसात की प्रवाह किए बगैर धरने पर डटे हुए हैं । पांच वर्ष बीतने पर भी मांग पूरी न होने से नाराज किसानों ने आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि दिनांक 25/12/2021 को भाजपा नेताओ द्वारा आयोजित फर्जी "जन विश्वास यात्रा " दिल्ली सहारनपुर रोड से होकर गुजरती है तो इसका विरोध किया जाएगा । यदि भाजपा नेता चाहते हैं कि मंडोला विहार योजना से प्रभावित धरणारत किसान भाजपा द्वारा आयोजित यात्रा का विरोध न करें तो 25 तारीख से पहले अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को भूमि अधिग्रहण अधिनियम पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति 2013 से दिए जाने की घोषणा करा दें । 

नीरज त्यागी 9811605124

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना