समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के सबसे बड़े नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती केक काटकर मनाई गई, अताउर रहमान

बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट, 

 बहेड़ी, आज दिनांक 23 दिसंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती बड़ी धूमधाम से केक काटकर मनाई गई।

पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने श्री चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री चौधरी चरण सिंह जी का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ और आपने वकालत की शिक्षा प्राप्त की। आप राजनीति में सक्रिय रहकर हमेशा किसानों की आवाज बने रहे। चौधरी चरण सिंह जी 28 जुलाई 1979 को समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस (यू )के सहयोग से देश के पांचवें प्रधानमंत्री बने। आज चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी ने भारत सरकार से चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने की मांग की है हम सब लोग इस मांग का स्वागत करते हैं।

  किसान हमारे देश का अन्नदाता है यह किसान एकता की ताकत थी जो केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानून भाजपा सरकार को वापस लेने पड़े यह किसानों की जीत है। मैं श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन पर किसानों को उनकी जीत की बधाई देता हूं।

   आज किसान दिवस के मौके पर हम सब संकल्प लेते हैं कि 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर आदरणीय अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे तभी किसान, नौजवान और गरीब आदमी खुशहाल होगा।

   इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, जिला सचिव आरिफ एडवोकेट, जिला सदस्य चौ. अमित सिंह, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी चौ. अनीत पाल सिंह,एल डी बी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ. सुखवीर सिंह, महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष चंद्र सेन मौर्य, अधिवक्ता सभा विधानसभा अध्यक्ष राजेश सक्सेना, राजू मौर्य, विधानसभा सचिव प्रेम पाल सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद, सपा वरिष्ठ नेता सरदार सुखविंदर सिंह चौहान, सरदार सुखविंदर सिंह बाजवा, सरदार चरन जीत सिंह, सरदार करन पाल सिंह, सैक्टर प्रभारी चौ.धीर सिंह,चौ.धनेश सिंह, चौ.गजेंदर सिंह, चौ. नत्थू सिंह,चौ. राजेंद्र सिंह,चौ.अजय पाल सिंह,चौ. अमर जीत सिंह,चौ. नरेंद्र सिंह,चौ.राज सिंह,चौ.मनवीर सिंह,चौ. गजेंद्र सिंह,चौ.हरवीर सिंह,चौ.सुधीर सिंह,चौ.उमेश पाल सिंह,चौ.विजय पाल सिंह,चौ.कृपाल सिंह,चौ.महेंदर सिंह,चौ.भगवान सिंह,चौ.नरेंदर सिंह,चौ.योगेंदर सिंह,धीरेंद्र सिंह गुर्जर,प्रदीप राठौर, पंडित नरेन्द्र शर्मा, पंडित शिव नंदन शर्मा, गजेंद्र यादव, ललित गंगवार, नन्हे लाल गंगवार प्रधान जी, बी डी सीअमर पाल सिंह पाल,युवजन सभा नगर अध्यक्ष इमरान रजा,लईक उस्मानी, असलम भैया, तस्लीम अंसारी ठेकेदार, जियाउल हक बबलू , जावेद कुरेशी, रियाज अहमद, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हुसैन, नावेद खां, डॉक्टर वकील अहमद, सदाकत खां, इरशाद अली नेताजी, मोहम्मद आरिफ, मौलाना जहीर अहमद, रफीक अहमद इदरीसी, हसनैन रजा कादरी, नईम उर रहमान, जफर रहमान, पूर्व प्रधान मोहम्मद नाजिम, पूर्व प्रधान इकबाल अहमद, शकील कुरेशी, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मीडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया