समानता समता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित आधारित संविधान बनाने और मानने को वालों पर अत्याचार बढ रहे है-गादरे

मेरठ:- दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान भारतीय संविधान समानता स्वतंत्रता समता और न्याय पर आधारित है इसको मानने वाले और बनाने वाले समाजों पर लगातार हमले और अत्याचार हो रहे हैं।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने प्रेस को बताया कि आज यदि हम लोग इतिहास पर गंभीरता से स्टडी करते हैं तब हमको पता चलता है कि भारतीय मूल निवासियों sc.st.obc और माइनॉरिटी पर लगातार हमले करने वाले विदेशी आतंकवादी यूरेशियन लोगों ने हमेशा से अत्याचार किया और मुस्लिम सिख ईसाई बौध्द लिंगायत आदि के मानने वालों जोकि समता समानता मसावत स्वतंत्रता और न्याय पर आधारित धर्म के अनुयाई हैं और भारतीय संविधान को मानने वाले लोगों पर आज भी लगातार अत्याचार और हमले बढ़ रहे हैं। बड़ी निंदनीय बात है कि आज की सरकार उन आतंकवादी संगठनों और लोगों को बढ़ावा दे रही है आज भी मुस्लिम समाज ने अपने साथ और सहयोग देने में अपने घरों तक को भेजकर अपने पैसा हो या जान सब को कुर्बान कर दिया लेकिन कुछ आतंकवादी संगठन आज भी हिंदू मुस्लिम के मुद्दे को बढ़ावा दे रहे हैं गत समय 6 दिसंबर को ही बाबरी मस्जिद शहीद कर दी गई और अब उन आतंकवादी संगठनों द्वारा मथुरा की मस्जिद को लेकर बवाल खड़ा करने पर लगे हैं और देश की शांति और व्यवस्था को फिर भंग करना चाहते हैं। मैं उन लोगों की निंदा करता हूं आने वाले वक्त में ऐसे लोगों से जनता निपटेंगी जरूर जिससे देश और समाज पर शोषण क्या जा रहा है। इसका हल केवल बहुजन मुक्ति पार्टी जो भारतीय संविधान को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है अन्यथा आज तक वर्तमान सरकार और इसकी सहयोगी दल संगठन जो देश को बर्बाद कर रहे और अन्यायी लोगों से मिलकर उनका सहयोग कर रहे। ऐसी अन्यायी सरकार को हटाना होगा अन्यथा आने वाले वक्त में और महंगाई बेरोजगारी अशिक्षा शोषण अत्याचार बलात्कार से छुटकारा किसानों का शोषण मजदूरों का शोषण का कोई मुक्ति दिलाने वाला नहीं। मुस्लिम समाज की एकमात्र उभरती हुई एमएम पार्टी की या उसके अनुयायियों की खुलेआम अवहेलना करना इससे मुस्लिम समाज को सबक लेना चाहिए कि जिसका वह साथ दे रहे हैं और धड़ल्ले से खुलेआम साथ और सहयोग देने के लिए खड़े हैं आज उसको उसको भी नकारा जा रहा है स्टेज पर बेजती की जा रही है एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी जो बराबर का हिस्सेदारी देने को बकायदा ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखित में देती हैं उसके लिए समझे और अपनी हिस्सेदारी लेने के लिए अपने आत्मसम्मान को जीवित रखें। भारत देश में एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी बड़ी शान से जी सकेगा भारत के महामानव भारतीय संविधान निर्माता चेयरमैन डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर हम लोगों को संकल्प लेना चाहिए और उनकी बात याद करना चाहिए जो आपने कहा था की "तुम्हारी मुक्ति का मार्ग धर्मशास्त्र व मन्दिर नहीं है बल्कि तुम्हारा उद्धार उच्च शिक्षा, व्यवसायी बनाने वाले रोजगार तथा उच्च आचरण व नैतिकता में निहित है। तीर्थयात्रा, व्रत, पूजा-पाठ व कर्मकांडों में कीमती समय बर्बाद मत करो। धर्मग्रन्थों का अखण्ड पाठ करने, यज्ञों में आहुति देने व मन्दिरों में माथा टेकने से तुम्हारी दासता दूर नहीं होगी। तुम्हारे गले में पड़ी तुलसी की माला गरीबी से मुक्ति नहीं दिलायेगी। काल्पनिक देवी-देवताओं की मूर्तियों के आगे नाक रगड़ने से तुम्हारी भुखमरी, दरिद्रता व गुलामी दूर नहीं होगी। अपने पुरखों की तरह तुम भी चिथडे मत लपेटो, दडबे जैसे घरों में मत रहो और इलाज के अभाव में तडप-तडप कर जान मत गंवाओं। भाग्य व ईश्वर के भरोसे मत रहो, तुम्हें अपना उद्धार खुद ही करना है। धर्म मनुष्य के लिए है, मनुष्य धर्म के लिए नहीं और जो धर्म तुम्हें इन्सान नहीं समझता वह धर्म नहीं अधर्म का बोझ है। जहाँ ऊँच-नीच की व्यवस्था है। वह धर्म नहीं, गुलाम बनाये रखने की साजिश है।" बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेड़कर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश