हकीम अताउर्रहमान अजमली को दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग की एडवाईजरी कमैटी में सदस्य नामित किया गया

 मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम सांझक के मूल निवासी हकीम अताउर्रहमान अजमली को दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग की एडवाईजरी कमैटी में सदस्य नामित किया गया हैं। मुल्क की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे हकीम अताउर्रहमान अजमली बडी दवा कम्पनी के स्वामी है। वे लम्बे समय से वे दिल्ली में ही निवास कर रहे हैं। दिल्ली राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने हकीम अताउर्रहमान अजमली को इस सम्बन्ध् में नियुक्ति पत्र सौपा।जिसमे कहा गया कि वे आयोग की मुस्लिम एडवाईजरी कमैटी के सदस्य बनाये गये हैं , जो कि दिल्ली प्रदेश में मुस्लिम समाज के हितो को लेकर अपना काम करेंगे। यह कमैटी दिल्ली राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के आधीन काम करती है। उनकी इस नियुक्ति सूचना मिलने पर यहां मुजफ्फरनगर मे खुशी का माहौल छा गया हैं।बताते दे हकीम अताउर्रहमान अजमली उर्दू डवलपमेन्ट ऑग्रेनाईजेशन के कोषाध्यक्ष भी है।


दिल्ली में हकीम अताउर्रहमान अजमली का स्वागत करते तहसीन अली असारवी

उनकी इस नियुक्ति पर मुजफ्फरनगर से यूडीओ के कॉर्डिनेटर तहसीन अली असारवी ने दिल्ली पहुंचकर इस नियुक्ति पर मुबारक़ बाद पेश की है। तहसीन अली ने कहा कि अताउर्रहमान अजमली उ0प्र0 व दिल्ली की सामाजिक हस्ती हैं और वे अनेक सामजिक संस्थाओ के माध्यम से जरूरतमंदो की सेवा भी करते आए है। बता दे कि उनकी संस्था के माध्यम से जरूरतमंद बच्चो के लिए उनके पैतृक गांव सांझक में पब्लिक स्कूल चल रहा हैं, जहां नाममात्र के खर्च पर जरूरतमंद बच्चो को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती हैं।यहां जनता लाइब्रेरी भी स्थापित है जहां उर्दू की किताबें आम लोगो को पढ़ने के लिए दी जाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना