रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव के समर्थन में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाण्डे का निजामाबाद आजमगढ़ का दौरा


आज़मगढ़, 20 दिसम्बर 2021। वरिष्ठ समाज सेवी और मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित संदीप पांडेय करेंगे आज़मगढ़ का दो दिवसीय दौरा।

रिहाई मंच नेता मसीहुद्दीन संजरी ने बताया कि सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मैग्सेसे सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ समाज सेवी संदीप पांडेय 20 और 21 दिसम्बर को विधान सभा क्षेत्र निज़ामाबाद से आंदोलनकारियों के प्रत्याशी राजीव यादव के पक्ष में समर्थन में जुटाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आज़मगढ़ आ रहे हैं। गत 16 दिसम्बर को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर संदीप पांडेय समेत मानवाधिकार और नागरिक अधिकार संगठनों के नेताओं समेत कई आंदोलनकारी समूहों के प्रतिनिधियों ने आज़मगढ़ की जनता से राजीव यादव के पक्ष में खड़े होने का आह्वान किया था और चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी की घोषणा भी की थी। संदीप पांडेय का आज़मगढ़ का दौरा उसी कड़ी का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि संदीप पांडेय अपने दौरे के दौरान कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे और दो स्थानों पर जनता को सीधे सम्बोधित भी करेंगे।

मसीहुद्दीन संजरी
80906 96449

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह