समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भुर्जी समाज की एक सभा का आयोजन युवजन सभा के बहेरी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सक्सेना, केदार सिंह सक्सेना, मोहनलाल सक्सेना, ने किया

 बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

भुर्जी समाज के सम्मेलन में  पूर्व मंत्री अताउरहर रहमान मुख्य अतिथि रहे

 बहेड़ी, समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर भुर्जी समाज की सभा हुई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी रहे। और सभा का आयोजन युवजन सभा के बहेड़ी ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सक्सेना, विधानसभा सचिव केदार सिंह सक्सेना, मोहनलाल सक्सेना ने किया।




सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई आसमान छू रही है। नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। सभी प्रदेशों में उत्तर प्रदेश भुखमरी में तीसरे स्थान पर पंहुच गया है।दो करोड़ नौकरी देने की बात कही लेकिन एक भी नौकरी नहीं दी गई।

  समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में बहेड़ी विधानसभा में बहेड़ी बरेली फोरलेन, शेरगढ़, शीशगढ़ और रिछा जहानाबाद रोड बनवाया, पांच बिजली घर बनवाये, ग्राम रुड़की में आई टी आई कालेज बनवाया,मेघाफूड पार्क बनवाने का काम किया।आपका भुर्जी समाज बहुत ही सीधा सादा समाज है।और यह भाजपा के लोग हिंदू के नाम पर वोट लेते हैं लेकिन आपके समाज को कहीं पर भी कोई सम्मान नहीं मिला है।आप सभी लोग 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें। तभी उत्तर प्रदेश का विकास होगा।और आप सभी लोगों को समाजवादी पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा।

   युवजन सभा बहेड़ी ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सक्सेना ने कहा कि 2017 के चुनाव में हमारा भोला भाला समाज बहक गया था और भाजपा को पूरी ताकत से वोट दिया लेकिन हमारे समाज को कहीं पर भी सम्मान नहीं मिला,आज भुर्जी समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। समाजवादी पार्टी ने मुझे बहेड़ी विधानसभा से युवजन सभा के ब्लाक अध्यक्ष पद से सम्मानित किया।और पूर्व बीडीसी केदार सिंह सक्सेना को विधानसभा सचिव पद से सम्मानित कर समाज वादी पार्टी में सम्मान दिया।अब पूरी ताकत के साथ 2022 के चुनाव में आदरणीय पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाने का काम करेंगे।

  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,एल डी बी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौधरी सुखवीर सिंह, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद, दिनेश सक्सेना, बाबूराम सक्सेना, ओमप्रकाश सक्सेना, ओमकार सक्सेना, राजपाल सक्सेना, वीरेंद्र सक्सेना, राजेश सक्सेना, सोहनलाल सक्सेना,मंगली प्रसाद सक्सेना, डोरीलाल सक्सेना, नुक्ता प्रसाद सक्सेना, रामलाल सक्सेना,अभीनाश सक्सेना, इन्द्र पाल सक्सेना, धनीराम सक्सेना आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।