महिला समाज का सबसे मजबूत स्तंभ ,, शफी़ देहलवी

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग  जनजागरण अभियान ,,

नई दिल्ली।,, समाज के लिए महिला ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इनका संवैधानिक अधिकारों और सरकारी व समाजिक कार्यों की जानकारी न होना सामाजिक चिंतन का विषय है।



यह विचार आज भुलस्वा डेरी में हील संस्था द्वारा आयोजित दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के जनजागरण अभियान की सभा को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग की सलाह कार समिति के सदस्य व आयोग के चेयरमैन जाकिर खान के प्रतिनिधि शफी़ देहलवी ने कहा कि आज के बदले हुए वातावरण में ज्यादा जरूरी है कि महिलाओं को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो शफी़ देहलवी ने अल्पसंख्यकों के लिए जारी सभी प्रकार की शैक्षिक , आर्थिक व सामाजिक योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उनके प्रशनों के उत्तर भी दिय ।इस अवसर पर लीजा फाउंडेशन की अध्यक्षा तथा आयोग की सलाह कार समिति की सदस्या सुफियाना तरन्नुम ने महिलाओं को आंगनबाड़ी आशा वर्कर और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए उत्साहित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं आयोग की सदस्य श्रीमती नैन्सी बारलो ने अपने संबोधन में महिलाओं को विश्वास दिलाया कि वह स्वंय को अकेला न समझें अल्पसंख्यक आयोग आपके साथ भी है और पास भी है बस आप आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकार लैना सीखो और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।इस अवसर पर मिस लीना सक्सैना एडवोकेट और फादर आमिल मैरी ने भी संबोधित किया अंत में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती ग्रेस सक्सैना ने अतिथियों का स्वागत वह आभार व्यक्त किया इस अवसर पर 300 से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल