डिजिटल युग में मीडिया की बढ़ती महत्ता के तहत हिरा मीडिया सेंटर स्योहारा की जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी ने की शुरुआत।

मुजाहिदे मिल्लत मौलाना हिफ़्ज़ुररहमान स्योहारवी की भारतीय आज़ादी व लोकतांत्रिक व्यवस्था और जमीयत उलमा में बहुत बड़ी भूमिका : मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी 

महासचिव जमीयत उलमा ए हिंद 

पत्रकारों और मेहमानों को हिरा मीडिया सेंटर की ओर से किया गया सम्मानित और पुरुस्कृत। 

स्योहारा (बिजनौर- उत्तर प्रदेश (अनवार अहमद नूर)

वर्तमान समय खबरों की क्रांति का दौर है। 

आज के दौर में मीडिया की महत्ता बहुत अधिक बढ़ गई है क्योंकि डिजिटल तरीके से खबरों को लिखा - भेजा और पढ़ा जा रहा है। लोग अखबार पढ़ने के साथ साथ अपने अपने मोबाइलों पर ख़बरें भी पढ़ और सुन रहे हैं। इसी उद्देश्य के तहत हिरा मीडिया सेंटर स्योहारा का शुभारंभ मोहल्ला पटवारियान में अनेक गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारों और मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियों के बीच मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी राष्ट्रीय महासचिव जमीयत उलमा ए हिंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौलाना कामिल साहब शहर इमाम ने कहा कि मीडिया और जमीयत उलमा ए हिंद दोनों ही लोगों की सेवा कर रहे हैं। शहर स्योहारा में हिरा मीडिया सेंटर अपने उद्देश्यों में इंशाअल्लाह पूरी तरह से कामयाब होगा। 




संचालन करते हुए अनवार अहमद नूर ने कहा कि आज सोशल मीडिया और डिजीटल समय ने मिडिया को फास्ट और विस्तृत बना दिया है। छोटे छोटे स्थानों की न्यूज़ कुछ मिनटों में देश विदेश में छा जाती है ऐसे में स्योहारा और ज़िला बिजनौर की महत्वपूर्ण खबरों को लखनऊ और दिल्ली के साथ साथ पूरे देश में भेजने के लिए हिरा मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है। 

हिरा मीडिया सेंटर के उद्घाटन  से पूर्व मौलाना कामिल शहर इमाम ने मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी का भरपूर स्वागत किया। मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी ने कहा कि स्योहारा मुजाहिदे मिल्लत मौलाना हिफ़्ज़ुररहमान स्योहारवी की सर ज़मीन पर आज मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुजाहिदे मिल्लत मौलाना हिफ़्ज़ुररहमान स्योहारवी की भारतीय आज़ादी व लोकतांत्रिक व्यवस्था और जमीयत उलमा में बहुत बड़ी भूमिका रही है। शफीउल्ला दिल्ली का तनवीर अहमद ने स्वागत किया। इस अवसर पर पहले मेहमानों और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया उसके पश्चात स्योहारा के और बाहर से आए पत्रकारों संपादकों को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया गया। जमीयत महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी ने शहर इमाम मौलाना कामिल और पत्रकार डा. वीरेंद्र, असजद चौधरी, नजम सिद्दीक़ी, हसीनुददीन अंसारी, अमीन अहमद, शारिक जैदी, सऊद अख्तर, हाजी ज़व्वार अहमद, संजय शर्मा, मोहम्मद आलम, अनवार अहमद नूर, अब्दुर रशीद (वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी दिल्ली),को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और हिरा मीडिया सेंटर की ओर से नए वर्ष की डायरी और कलम पुरस्कार स्वरूप भेंट किए गए। संयोजकों ने शान (चांदपुर), शाहबाज शेरकोट,  मोहम्मद फैसल स्योहारा, फरहान अहमद, जीशान अहमद स्योहारा, का भी धन्यवाद अदा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना