*बहुजन बाहुल्य मेरठ दक्षिण विधान सभा क्षेत्र का हाल बेहाल हो संक्रात्मक बीमारियों को बुलाया सरकार का निकम्मापन छलक रहा-गादरे*

*मेरठ दक्षिण विधान सभा क्षेत्र बहुजन बाहुल्य बस्तियों में गंदे पानी की बाढ़ गन्दा पानी घरों में घुस रहा*

मेरठ:- मेरठ विधानसभा क्षेत्रों ही नहीं उत्तर प्रदेश के बहुजन बाहुल्य क्षेत्रों का हाल बेहाल सुरक्षा सुविधा के नाम पर उत्तर प्रदेश बना जीरो।

बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने अचानक बहुजन बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर पाया कि सरकार के साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था के नाम कि फटा ढोल ही साबित हो रहा है। मेरठ दक्षिण में शाहजहां कॉलोनी लिसाड़ी रोड माधवपुरम डॉ जाकिर हुसैन कॉलोनी लिसाड़ी गांव,ततिना, काशी सोलाना हो इटारा कताई मिल से इटावा का रास्ता या अन्य आवागमन की सड़कें गड्ढों से भरमार मात्रा में पाई और देखी भी जा सकती हैं


कुछ दिन पहले बहुजन मुक्ति पार्टी ने पहले भी आवाज उठाई थी उस बिहाप पर गगोल गांव का रास्ता मे लीपापोती तो हुई लेकिन मानक के आधार पर तारकोल बजरी केवल लीपापोती करने मात्र का कदम उठाया गया। यदि हम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों बहुजनों की बात करते हैं। तो मलिन से मलिन बदतर बस्तियां बन रही हैं और जहां सरकार संक्रमण को खत्म करने के लिए महामारी का कदम दिखा रही है। वह मात्र केवल ढकोसला और ढोंग ही कहा जा सकता है। आर डी गादरे ने वर्तमान सरकार की निंदा करते हुए कहा कि आज ना बहन सुरक्षित है ना बीमारियों से कोई सुरक्षा के साधन मुहैया हो रहे हैं बल्कि आम नागरिक को लूटने पर आमादा है। महंगाई जबरदस्त तरीके से बढ़ती जा रही है। खाने पीने की चीज ही नहीं यातायात के साधनों पर भी कोई लगाम नहीं लगाई जा रही। और एक इंसान पर आज तरह तरह के टैक्स भरके जीवन यापन करना पड़ रहा है। शाहजहां कॉलोनी में करीब 2 फीट पानी सड़कों पर भरा हुआ है और घरों में गंदा पानी घुस रहा है। जो संक्रमण बीमारियों को बुलावा न्योता दे रहा है। अपने घरों में ही बहुजन मूलनिवासी सुरक्षित नहीं है। अपने घरों के अलावा और कहां सुरक्षित हो पाएंगे। सफाई के नाम पर चारों ओर सड़के तो खोदी जा रही है। सीवर लगाने के बहाने कवायद हो रही है लेकिन उनको कोई तरकीब आज तक नहीं मिल रही है। कई बार आंदोलन किए गए लेकिन सरकार आंखें बंद करके बैठी है ई वी एम के दम पर जो बनी है। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि यदि जल्द से जल्द यह सुविधाएं नहीं की गई तो बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ता जन आंदोलन करेंगे बहुजन मुक्ति पार्टी के सूफी अमजद अली मौलाना शाहनवाज सुरेश राणा राजू  जगपाल सिंह ओम करण ओमवीर सिंह एडवोकेट एहसान भट्टी एडवोकेट राहुल कुमार एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता आदि ने दौरा कर लोगों को सहयोग करने का हौसला दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना