मजदूरों के जीवन से अंधियारा निकालकर उजाला भरना ही राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी का लक्ष्य

 



लखनऊ: राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कमलेश यादव ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश कार्यालय पर मजदूरों को मिठाई बांटकर दीपावली पर्व मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व खुशियों का पर्व है। अंधेरा दूर कर प्रकाशमय जीवन बनाने का संकल्प लेता है। कमलेश यादव ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर आज  मजदूरों के साथ दीपावली मना रही है। मजदूरों को मिठाई का डिब्बा देकर जितना जितनी खुशी हो रही है उसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। जब तक मजदूरों के जीवन में खुशहाली नहीं आएगी तब तक कोई भी दीपावली रोशन नहीं हो सकती। मजदूरों के जीवन को  अंधकार निकालकर उनके जीवन में प्रकाश भरना यही राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी का लक्ष्य है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट