किसान सत्याग्रह आंदोलन
गाजियाबाद मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों ने माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा के बाद अपने आंदोलन के क्रम में अहम फैसला लिया है। किसान कृषि कानून के विरोध में पिछले एक वर्ष से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं सर्दी , गर्मी ,बरसात के साथ साथ पानी की बौछार व लाठियो की मार झेलते हुए किसान अपनी मांगों पर टस से मस नहीं हुए ।
किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में धरने प्रदर्शन कर रहे किसानों को भाजपा नेताओ ने आंदोलन जीवी,परजीवी , नकली किसान ,खालिस्तानी,आतंकवादी न जाने कैसे कैसे नामो से नवाज कर किसानों के सब्र का इम्तिहान लिया गया । कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हजारों किसानों की जिंदगी लीलकर कानून वापसी की घोषणा करने का फैसला इतिहास के पन्नो में दर्ज किया जाएगा । सत्याग्रही किसानों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यरूप से महेंद्र सिंह त्यागी,आर डी त्यागी,राजाराम त्यागी,प्रमोद कुमार,बालकराम त्यागी,अमित त्यागी,टेकचंद त्यागी,बॉबी त्यागी ,सुरेंद्र शर्मा,ब्रजेश दरोगा जी,श्रीपाल शर्मा,महावीर,रामकिशन पहलवान,इस्लामुदीन,मुकेश त्यागी,राकेश त्यागी,ज्ञानी बैंसला ,सुखबीर सैनी ,राजबीर त्यागी आदि सैकडो किसान मौजूद रहे ।
नीरज त्यागी
9811605124
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952