मौजपुर मे अल्पसंख्यक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

उत्तर पूर्वी दिल्ली बाग एजूकेशनल एंड सोशल वेल्फेयर सोसाइटी और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दुवारा साहिल पब्लिक स्कूल (मदरसा मिसबा  हुल उलूम) विजय मोहल्ला मौजपुर मे जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिस मे मुख्य अतिथि श्री ज़ाकिर खान चेयरमैन (दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग) , अतिथि श्री अब्दुल रहमान , विधायक सीलमपुर, श्री नदीम अहमद,श्री नासिर मालिक, श्री शकील अहमद, डॉ नदीम अहमद, डॉ ऐजाज़ अंसारी, श्री शाकिर खान, श्री कमालुद्दीन, श्रीमती आयशा, राधा, समिया आदि। 


संस्था के प्रेसिडेंट सैयद रियाज़ुल हसन ने मौजूद सभी लोगो को मुखातिब करते हुऐ कहा की हमारी टीम लॉक डाउन से अब तक लोगो की खिदमत कर रही है और इंशा अल्लाह आगे भी करती रहेगी आप लोगो का साथ और दुआ चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।