हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी न्याय न मिलने पर आज कांग्रेस एससी एसटी विभाग की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से अनीता देवी की रिपोर्ट

मनीषा को न्याय दिलाने के लिए अंबेडकर पार्क से अयूब खां चौराहा तक निकला कांग्रेस का कैंडल मार्च

बरेली, कांग्रेस एससी, एसटी विभाग के पदाधिकारियों ने हाथरस में हुई मनीषा बाल्मीकि गैंगरेप एवं हत्या के विरोध में मनीषा बाल्मीकि के परिवार को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी न्याय न मिलने पर आज कांग्रेस एससी, एसटी विभाग की ओर से एक कैंडल मार्च निकाला।




आज निकाले गए कैंडल मार्च का आरंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क से आरंभ होकर अयूब खान चौराहा पर पहुंचा जहां पर समस्त कांग्रेस जनों ने मौन अवस्था में खड़े होकर मनीषा बाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी। आज निकाले गए कैंडल मार्च में एससी, एसटी विभाग की प्रदेश सचिव संगीता कौशल, शेखर सिंह जिला अध्यक्ष बरेली एससी,एसटी विभाग बरेली, कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ ज़किर खान पूर्व सांसद प्रतिनिधि, प्रभात गिरी गोस्वामी, नितेश पंडित, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामदेव पांडे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश ठाकुर, 125 कैंट विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी कांग्रेस नेता हाजी इस्लाम बब्बू, योगेश जोहरी, रवि टंडन, कांग्रेस नेत्री सुनीता दुबे, राजेश कुमार आदि आज निकाले गए कैंडल मार्च में उपस्थित रहे। कैंडल मार्च के समापन के बाद 125 कैंट विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी कांग्रेस नेता हाजी इस्लाम बब्बू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी के हक की लड़ाई लड़ती है आज तमाम पार्टियां वोट की राजनीति कर रही हैं परंतु आज एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मनीषा बाल्मीकि के परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के अलावा को भी पार्टी सामने नहीं आई है।

हाजी इस्लाम बब्बू ने कहा उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश में दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, और समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है। पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर जहां कहीं भी महिला उत्पीड़न आदि की कोई भी घटना होती है तो हमारी नेता प्रियंका गांधी तत्काल न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए घटनास्थल तक पहुंचती है बाकी अन्य पार्टियों के लोग ट्वीट करके या अखबार में बयान देकर औपचारिकता पूरी कर देते हैं कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सड़क से लेकर संसद तक देश के प्रत्येक पर की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना