पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर 16 अक्टूबर को बहेड़ी केसर चीनी मिल पर बड़ा धरना प्रदर्शन के लिए मीटिंग की।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट।

   बहेड़ी, दिनांक 14 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान  ने सैक्टर 33, ग्राम माधोपुर में जोन प्रभारी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान, सैक्टर प्रभारी शांति पाल गंगवार,सह प्रभारी अखत्यार अहमद अंसारी, पर्यवेक्षक गुड्डू खां एवं सभी बूथों के कमेटी मेंबर्स के साथ बूथों पर वोट बनवाने एवं 16 अक्टूबर को गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर बहेड़ी केसर चीनी मिल पर बड़ा धरना प्रदर्शन के लिए मीटिंग की।
 ग्राम सिरौली सेक्टर 29 में सेक्टर प्रभारी जाहिद खान, सह प्रभारी अजय पाल मौर्या, पर्यवेक्षक नारायणदास बेलदार, धारा जीत मौर्य, पूर्व प्रधान सर्वेश जाटव, मौसम खान आदि मौजूद रहे।


 अताउर्रहमान ने कहा कि सभी बूथों से एक एक ट्रैक्टर ट्राली और उसमें कम से कम पच्चीस किसानों के साथ धरना देने के लिए स्थान बहेड़ी केसर चीनी मिल पर सुबह 10‌‌:00 बजे पंहुचे।
   इस मौके पर महासचिव हाशिम अली, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष मुशर्रफ अंसारी,एड.पातीराम गंगवार, जितेंद्र मौर्य, चंदन खान, मोहम्मद अफरोज, प्रधान संजीव कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट बृजेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव ,वेद प्रकाश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हसनैन रजा, इरफान खान, मोहम्मद शरीफ, मेहंदी हसन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।