पूर्व परिवहन मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने रविवार देर शाम अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

 


राजनांदगांव। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने रविवार देर शाम अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार मामला राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र का है। बताते चलें कि रजिंदरपाल सिंह भाटिया तीन बार विधायक रह चुके हैं। भाजपा के शासन काल में औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष भी थे। वह राजनांदगांव के खुज्जी से चुनाव जीतते थे। रजिंदरपाल सिंह भाटिया भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते रहे हैं। उनकी खुदकुशी का पता फिलहाल पुलिस लगा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*